Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2023: कोल इंडिया में 316 पदों पर निकली भर्ती

Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2023: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह कोल इंडिया की अनुसंगी कंपनी है जिसे मिनिरत्न कंपनी के नाम से भी जाना जाता है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 361 पदों पर भर्ती की जा रही है।

अगर आप 10वी, 12वी के साथ डिप्लोमा और बीई बी टेक पास है और काफी लंबे समय से रोजगार की तलाश कर रहे हैं। तो आप कोल इंडिया की कंपनी में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन कर सकते है।

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 1 सितंबर से 16 सितंबर 2023 तक कर सकते है। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन हेतु वेस्टर्न कोलफील्ड्स की अधिकारिक वेबसाइट www.westerncoal.in से जाकर सीधे कर सकते है।

Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2023 Notification Overview

Western Coalfields Ltd Apprentice Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामवेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड इंडिया
पदनामअपरेंटिस
कुल पद361
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि01/09/2023
अन्तिम तिथि16/09/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि16/09/2023
परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्ध

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस0
एससी /एसटी0/-
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयुN/A
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

Western Coalfields Ltd Apprentice Vacancy 2023: कुल पद

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में कुल 361 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। जिसमे स्नातक अपरेंटिस के लिए 101 पर और टैक्नीशियन अपरेंटिस के लिए 215 पर सामिल है।

पद नामपद
स्नातक अपरेंटिस101
टेक्नीशियन अपरेंटिस215

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए जरुरी योग्यता

कोल इंडिया में अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है। पोस्ट अनुसार योग्यता से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

पद नामपद
स्नातक अपरेंटिसमाइनिंग इंजीनियरिंग से BE/ BTech पास होना चाहिए।
टेक्नीशियन अपरेंटिसमाइनिंग इंजीनियरिंग/ माइनिंग सर्वेयिंग से डिप्लोमा पास होना चाहिए।

चयन प्रकिया

  • मेरिट सूची
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड अपरेंटिस भर्ती 2023 सैलरी

पद नामपद
स्नातक अपरेंटिस9000 रुपए
टेक्नीशियन अपरेंटिस8000 रुपए

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.westerncoal.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
ऑनलाइन आवेदनLink1 | Link2
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

2 thoughts on “Western Coalfields Ltd Apprentice Recruitment 2023: कोल इंडिया में 316 पदों पर निकली भर्ती”

Leave a Comment