AIASL Recruitment 2023: एयर इंडिया एअरपोर्ट में 998 पदों पर निकली सीधी भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

AIASL Recruitment 2023: एयर इंडिया एअरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) ने हैंडीमैन और यूटिलिटी एजेंट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एयर इंडिया 998 पदों को भरेगा। एयर इंडिया में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के लिए अधिकतम 33 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

एयर इंडिया एअरपोर्ट हैंडीमैन भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुरू हो चुके है। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार AIASL AIRPORT Vacancy 2023 के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एयर इंडिया एअरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट www.aiasl.in पर विजिट कर सकते है।

AIASL Recruitment 2023 Notification Overview

AIASL AIRPORT Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामएयर इंडिया एअरपोर्ट
सर्विसेज लिमिटेड
पदनामविभिन्न
कुल पद998
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि30/08/2023
अन्तिम तिथि18/09/2023

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस500 रूपये
एससी /एसटी0

आयुसीमा

अधिकतम आयु (सामान्य)28 वर्ष
अधिकतम आयु (ओबीसी)31 वर्ष
अधिकतम आयु (एसपी/एसटी)33 वर्ष
AIASL भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

AIASL Vacancy 2023 : कुल पद

एयर इंडिया एअरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से कुल 998 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी नीचे दी गई है जिसे ध्यान पूर्वक देखें।

  • हैंडीमैन – 971 पद
  • यूटिलिटी एजेंट पुरुष -20 पद
  • यूटिलिटी एजेंट महिला -07 पद

AIASL Recruitment 2023 के लिए जरूरी योग्यता

  • हैंडीमैन : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। इंग्लिश सही से लिखना एवम पढ़ना चाहिए। लोकल हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
  • यूटिलिटी एजेंट : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। लोकल हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए

चयन प्रकिया

एयर इंडिया एअरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट, लिखित परीक्षा एवम इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

एयर इंडिया एअरपोर्ट सर्विसेज भर्ती 2023 सैलरी

पद नामसैलरी
हैंडीमैन21330
यूटिलिटी एजेंट21330

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • एआई एयर इंडिया एयरपोर्ट भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aiasl.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • अपनी पोस्ट के अनुसार निर्धारित तिथि को मानव संसाधन विकास विभाग, एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, जीएसडी कॉम्प्लेक्स, सहार पुलिस स्टेशन के पास, सीएसएमआई हवाई अड्डा, टर्मिनल-2, गेट नंबर 5, सहार, अंधेरी-पूर्व, मुंबई-400099 पते पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेज दे।

ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने का पता

Address :-
To,
HRD Department,
AI Airport Services Limited,
GSD Complex, Near Sahar Police Station,
CSMI Airport, Terminal-2, Gate No. 5,
Sahar, Andheri-East, Mumbai-400099.

ऑफलाइन फॉर्मClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से AIASL AIRPORT Recruitment 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास AIASL Bharti 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी AIASL Vacancy 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी एयर इंडिया एयरपोर्ट भर्ती 2023 का लाभ मिल सके।

14 thoughts on “AIASL Recruitment 2023: एयर इंडिया एअरपोर्ट में 998 पदों पर निकली सीधी भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन”

Leave a Comment