UPSC CDS 2 Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा इंडियन मिलेट्री अकादमी, इंडियन नवल अकादमी, एयर फोर्स अकादमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 459 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। सेना में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।
यूपीएससी सीडीएस 2 भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई 2024 से शुरू हो चुके है जो 04 जून 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट कर सकते है।
UPSC CDS 2 2024 Notification
UPSC CDS 2 Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।
इंडियन मिलेट्री अकादमी : किसी भी स्ट्रीम में बेचलर डिग्री होनी चाहिए।
इंडियन नवल अकादमी : इंजीनियरिंग में बेचलर डिग्री होनी चाहिए।
एयर फोर्स अकादमी : किसी भी स्ट्रीम में फिजिक्स और गणित के साथ बेचलर डिग्री होनी चाहिए।
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी : किसी भी स्ट्रीम में बेचलर डिग्री होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना जांचे।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
यूपीएससी सीडीएस 2 भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।