ICF Apprentice Recruitment 2024: सवारी डिब्बा कारखाना में 1010 पदों पर निकली सीधी भर्ती jun 2 12:18 pm

ICF Apprentice Recruitment 2024: सवारी डिब्बा कारखाना में अपरेंटिस पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। डिब्बे बनाने वाली कंपनी में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1010 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। ऐसे उम्मीदवार जो एक अच्छी नौकरी खोज रहे है उनके लिए आवेदन करने का मौका है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने 10वीं, 12वीं, आईटीआई पास की हुई है और आयु 15 से 24 वर्ष है वह इस भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवार है।

ICF अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 मई 2024 से शुरू हो चुके है जो 21 जून 2024 तक चलेंगे। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर विजिट कर सकते है। कंडीडेट नीचे दी गई सीधे लिंक पर जाकर सीधे आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

Integral Coach Factory Apprentice Recruitment 2024 Notification

Integral Coach Factory Apprentice Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामसवारी डिब्बा कारखाना
पदनामअपरेंटिस
कुल पद1010
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि22/05/2024
अन्तिम तिथि21/06/2024

आयुसीमा

न्यूनतम आयु15 वर्ष
अधिकतम आयु24 वर्ष
सवारी डिब्बा कारखाना भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस100 रुपए
एससी /एसटी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

ICF Apprentice Vacancy 2024: कुल पद

पद नामफ्रेशरEX ITI
कारपेंटर4050
इलेक्ट्रीशियन20160
फिटर80180
मशीनिस्ट4050
पेंटर4050
वेल्डर80180
MLT रेडियोलॉजी05
MLT पैथोलॉजी05
Pasaa10

Integral Coach Factory Apprentice Recruitment 2024 Qualification

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं 12वीं पास होना चाहिए।
  • पोस्ट सम्बंधित ट्रेड से आईटीआई पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

सवारी डिब्बा कारखाना अपरेंटिस भर्ती 2024 सैलरी

प्रकारपात्रतासैलरी
फ्रेशर10वीं6000
फ्रेशर12वीं7000
EX ITIITI7000

चयन प्रकिया

  • मेरिट लिस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • Integral Coach Factory अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment