Success Story UPSC Aashna Chaudhary: हापुड़ के पिलखुवा की रहने वाली आशना चौधरी जिन्होंने साल 2022 में यूपीएससी परीक्षा पास कर 116वीं रैंक हासिल की है। आशना चौधरी दिमाग से तो तेज है ही लेकिन यह दिखने में बॉलीवुड की मशहूर हसीनाओं को फेल करती है। इन्हे ब्यूटी विद ब्रेन का नाम दिया गया है।
UPSC Aashna Chaudhary Success Story आशना चौधरी की फैमिली में अधिकतर लोग प्रोफेसर है। ऐसे में इनपर भी पीएचडी जैसी पढ़ाई करने का काफी दबाव था। लेकिन आशना चौधरी ने अपने दिल की सुनी और अपने सपनो को पूरा करने में जुट गई।
आशना चौधरी अपने पहले और दूसरे प्रयास में असफल हुई। लेकिन उन्होंने हिम्मत नही हारी और कमियों को पूरा कर लगातार मेहनत में जुटी रही। आखिरी में आकार उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर सफलता पाने में कामयाब हो गई।
Success Story UPSC Aashna Chaudhary: आशना चौधरी ने कहां से की है पढ़ाई
आशना चौधरी ने गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। साल 2019 में उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज से इंग्लिश लेक्चर्स में ऑनर्स किया। उसके बाद नई दिल्ली के साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स पूरा किया। आशना चौधरी ने इस बीच 1 साल का ब्रेक लिया और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।
Success Story UPSC Aashna Chaudhary: यूपीएससी में 116 वीं रैंक की हासिल
आशना चौधरी ने साल 2022 में आयोजित हुई यूपीएससी की परीक्षा में 116वीं रैंक हासिल की है। यह उनका तीसरा प्रयास था, क्योंकि पहले और दूसरे प्रयास बह पहले दे चुकी थी जिसमे उन्हे निराशा ही हाथ लगी। लेकिन उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और आखिरी में सफलता पाने में कामयाब रही।
Success Story UPSC Aashna Chaudhary: कैसे करती थी तैयारी
आशना चौधरी जब मास्टर्स की पढ़ाई कर रही थी तभी वह हर दिन 4 से 8 घंटे यूपीएससी की तैयारी करती थी। यह इस समय फिक्स नही था। आशना के अनुसार इन्होंने कभी भी परेशानियों को अपने ऊपर हाबी नही होने दिया। जब भी इस तरह की मुस्किलो में फसती थी तो कॉमेडी वीडियो देखकर मूड फ्रेश कर लिया करती थी।
यह भी देखे : सिर्फ 1 साल की तैयारी में 22 साल की अनन्या सिंह बनी IAS, घर पर रहकर ऐसे बनाया स्टडी शेड्यूल
व्हाट्सएप ग्रुप | Click Here |
टेलीग्राम चैनल | Click Here |
अन्य जानकारी | यहां देखें |