Navy Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2024: नेवी नवल डॉकयार्ड में निकली सीधी भर्ती

Navy Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2024: रक्षा मंत्रालय नेवी नवल डॉकयार्ड द्वारा विभिन्न अपरेंटिस पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 301 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। एक अच्छी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए नेवी नवल डॉकयार्ड में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

नेवी नेवल डॉकयार्ड अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुके है जो 10 मई 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट registration.ind.in पर विजिट कर सकते है।

Navy Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2024 Notification

Navy Naval Dockyard Apprentice Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामनेवी नवल डॉकयार्ड
पदनामअपरेंटिस
कुल पद301
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि23/04/2024
अन्तिम तिथि10/05/2024
परीक्षा तिथि10/05/2024
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस0
एससी /एसटी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान नही लिया जायेगा।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु14 वर्ष
अधिकतम आयु
नेवी नवल डॉकयार्ड भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

Navy Naval Dockyard Apprentice Vacancy 2024

नेवी नवल डॉकयार्ड में कुल 301 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जिसके लिए 8वीं 10वीं और आईटीआई पास छात्र आवेदन कर सकते है। यहां ट्रेड अनुसार पदों की जानकारी साझा की गई है। उम्मीदवार आवेदन से पूर्व इसकी जांच अवश्य करले।

  • Fitter : 50 Post
  • Electrician : 40 Post
  • Electroplater: 01 Post
  • Electronics Mechanic : 26 Post
  • Foundry Man : 01 Post
  • Mechanic (Diesel) : 35 Post
  • Instrument Mechanic : 07 Post
  • MMTM : 13 Post
  • MACHINIST : 13 Post
  • PAINTER(G) : 09 Post
  • MECHANIC REF. & AC : 07 Post
  • SHEET METAL WORKER : 03 Post
  • PIPE FITTER (Plumber) : 13 Post
  • WELDER(G&E) : 20 Post
  • Carpenter : 02 Post
  • Shipwright Wood Carpenter: 18 Post
  • Dress Making: 03 Post
  • Mason: 08 Post
  • I & CTSM: 03 Post
  • ShipWright Steel Fitter: 16 Post
  • Rigger: 12 Post
  • Forger & Heat Treater : 01 Post

Navy Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2024 Eligibility

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 8वीं/ 10वीं पास होना चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय NCVT/ SCVT से सम्बन्धित ट्रेड से आईटीआई पास होना चाहिए।

चयन प्रकिया

  • मैरिट लिस्ट
  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • नेवी नवल डॉकयार्ड अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट registration.ind.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से Navy Naval Dockyard Apprentice 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास इस भर्ती से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी नेवी नवल में अप्रेंटिस के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके।

2 thoughts on “Navy Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2024: नेवी नवल डॉकयार्ड में निकली सीधी भर्ती”

  1. Dhiraj kumar Varma
    Concrete Batching Plant Operator
    Job experience 16 year
    L&T ECC Division ltd HCC
    Qualifiction Graduation
    Diploma — DCA and Electrician
    Need to call me

    Reply

Leave a Comment