Intelligence Bureau Recruitment 2024: खुफिया विभाग में 660 पदों पर निकलीं भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Intelligence Bureau Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा ACIO, JIO, SA, केयरटेकर, सहायक, प्रिंटिंग ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 660 पदों पर आवेदन आमंत्रित कर दिए गए है। ऐसे उम्मीदवार जो एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उनके लिए खुफिया विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू हो चुके है जो 29 मई 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर विजिट कर सकते है। या नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है।

Intelligence Bureau Notification 2024

Intelligence Bureau Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामइंटेलिजेंस ब्यूरो
पदनामविभिन्न
कुल पद660
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू तिथि30/03/2024
अन्तिम तिथि29/05/2024
परीक्षा तिथिअनुसूची के अनुसार
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

आयु सीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु27 वर्ष
इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

Intelligence Bureau Vacancy 2024: कुल पद

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 660 ACIO, JIO, SA, केयरटेकर, सहायक, प्रिंटिंग ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। पोस्ट अनुसार पदों की जानकारी नीचे साझा को गई है।

पद नामपद
ACIO-I/Exe80
ACIO-II/Exe136
JIO-I/Exe120
JIO-II/Exe170
एसए/एक्सई100
JIO-II/Tech08
एसीआईओ-II/सिविल वर्क03
JIO-I/MT22
हलवाई-सह-कुक10
केयरटेकर05
पीए05
प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर01

Intelligence Bureau Recruitment 2024 Eligibility

  • ACIO-I/Exe: बेचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • ACIO-II/Exe: बेचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • JIO-I/Exe: 10वीं या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • JIO-II/Exe: 10वीं या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • एसए/एक्सई: 10वीं या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • JIO-II/Tech: पोस्ट अनुसार ट्रेड से डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
  • एसीआईओ-II/सिविल वर्क: इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • JIO-I/MT: 10वीं के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • हलवाई-सह-कुक: 10वीं के साथ कैटरिंग डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • केयरटेकर: ग्रुप सी कर्मचारी होना चाहिए।
  • पीए: 12वीं पास होना चाहिए। योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखे।

चयन प्रकिया

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • इंटरव्यू
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 सैलरी

पद नामसैलरी
ACIO-I/Exe47,600-1,51,100
ACIO-II/Exe44,900-1,42,400
JIO-I/Exe29,200-92,300
JIO-II/Exe25,500-81,100
एसए/एक्सई21,700-69,100
JIO-II/Tech25,500-81,100
एसीआईओ-II/सिविल वर्क44,900-1,42,400
JIO-I/MT29,200-92,300
हलवाई-सह-कुक21,700-69,100
केयरटेकर29,200-92,300
पीए44,900-1,42,400
प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर19,900-63,200

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे पता – निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एसपी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021 पर भेज दे।
आवेदन फॉर्मClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से Intelligence Bureau Recruitment 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास इस भर्ती से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी खुफिया विभाग भर्ती के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके।

8 thoughts on “Intelligence Bureau Recruitment 2024: खुफिया विभाग में 660 पदों पर निकलीं भर्ती, ऐसे करें आवेदन”

  1. Agar is fom ko fill krte hai to kya hum isko email ID me hi send kr skte hai to hume uski email ID chahiye hogi but usme ID to hai hi nhi. Or hum log Delhi se kbhi dur rhte hai to hum logo ko to email ID chahiye hogi

    Reply
  2. Kya hame Gmail id mil skta hai jisase ki ham form fill karne ke bad all documents ke sath bhej ske kyuki ham delhi se kafi dur rhte hai es liye Gmail id nhi to kuch idea bataiye jisase ham apna document bhej sake

    Reply

Leave a Comment