Ib Sa And MTS Salary: खुफिया विभाग में युवा नौकरी की तलाश करते रहते है। सभी चाहते है वह इस विभाग में नौकरी करें। लेकिन नौकरी करने से पहले क्या आप जानते है इस विभाग कितनी मिलती है सैलेरी और क्या पावर रहती है। जिसे खुफिया विभाग ने सामिल सुरक्षा सहायक और एमटीएस पदों पर चयनित उम्मीदवार उपयोग कर सकते है। आज हम यहां इस विषय पर विस्तार से जानेंगे।
कितनी मिलती है सैलरी और भत्ते
इंटेलिजेंस ब्यूरो में सुरक्षा सहायक और एमटीएस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लगभग 29406 से 33312 रुपए इन हैंड प्रति माह वेतन दिया जाता है। अंतिम बेसिक पे लगभग 69100 होता है। हालांकि इसके लिए अन्य भत्ते भी मिलते है। जैसे मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता, महगाई भत्ता, सुरक्षा भत्ता और अन्य भत्ते सामिल है।
खुफिया विभाग सुरक्षा सहायक और एमटीएस जॉब प्रोफाइल
खुफिया विभाग में सुरक्षा सहायक जांच करते है, सूचनाओं को इक्कठा करते है। चाहे दिन हो या रात सुरक्षा सहायक हमेशा चोक्कना रहते है और सिक्युरिटी बनाए रखते है। सरकारी कार्यालय में सुरक्षा को मजबूत करते है। चेकिंग का भी काम सुरक्षा सहायक का होता है। बात करें एमटीएस की तो यह दस्तावेजों को संभाले रखते है। साफ सफाई से जुड़ी समस्याओं का निवारण करते है। यह रिकॉर्ड को अपडेट करते है। फैक्स, ईमेल, दस्तावेजों से जुड़े काम करते है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो सुरक्षा सहायक और एमटीएस भर्ती जरुरी पात्रता
इंटेलिजेंस ब्यूरो में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है। सुरक्षा सहायक पदों के लिए कार ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।