Varanasi Rojgar Mela: 4 कंपनियों द्वारा वाराणसी में लग रहा रोजगार मेला, इंटरव्यू से होगा चयन

Varanasi Rojgar Mela: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में FL Samidh, टाटा मोटर्स, फिएट, रिन्यू पॉवर जयपुर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनियों द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे छात्र जो वाराणसी के इर्द गिर्द रहते है वह इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते है। सामिल होने वाली कंपनियों द्वारा इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों को चयनित किया जाएगा। इस रोजगार मेले में 10वीं के साथ आईटीआई पास छात्र सामिल हो सकते है। जिनकी आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष है। इच्छुक छात्र जो एक अच्छी प्राइवेट नौकरी खोज रहे है उनके लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

प्लेसमेंट अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से चयनित होने वाले छात्रों को 11000 से 16000 रुपए सैलरी मिलेंगी। इच्छुक छात्र अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू स्थल पहुंच सकते है। रोजगार मेले का आयोजन 27 नवंबर 2024 को सुबह 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी वाराणसी उत्तर प्रदेश में किया जाएगा। इच्छुक छात्र योग्यता पात्रता की अधिक जानकारी नीचे जांच सकते है।

CompanyFL Samidh Private limited
Tata Motors
Renew Power Jaipur
FIAT INDIA
LocationN/A
DesignationApprenticeship
Post250+
Qualification12th, ITI
Salary11000-16000
OvertimeAvailable
CanteenAvailable
ExperienceFresher And Experience Both
Age Limit18-28 Year
GenderMale/Famale

सामिल कंपनियां

  • FL Samidh Private limited
  • Tata Motors
  • Renew Power Jaipur
  • FIAT

जरूरी पात्रता एवं सैलरी

Varanasi Rojgar Mela: 4 कंपनियों द्वारा वाराणसी में लग रहा रोजगार मेला, इंटरव्यू से होगा चयन
Oplus_131072

आवश्यक दस्तावेज

  • आई०टी०आई० की मार्कशीट
  • हाईस्कूल अंकपत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • नवीनतम रिज्यूम
  • बैंक पासबुक

इंटरव्यू स्थल

  • पता: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी वाराणसी उत्तर प्रदेश
  • दिनांक: 27 नवम्बर 2024
  • समय: सुबह 10 बजे

1 thought on “Varanasi Rojgar Mela: 4 कंपनियों द्वारा वाराणसी में लग रहा रोजगार मेला, इंटरव्यू से होगा चयन”

Leave a Comment