UPSC Success Story Suraj Tiwari: उत्तर प्रदेश राज्य के मैनपुरी में रहने वाले सूरज तिवारी ने यूपीएससी परीक्षा पास कर उन सभी को मोटिवेट किया है जी छोटी छोटी समस्याओं के कारण अपने सपनो से दूरियां बना लेते है। आज हम बात करने वाले है मैनपुरी के रहने वाले सूरज तिवारी के बारे में जिन्होंने अपनी बिकलांगता को सपनो के बीच में नही आने दिया।
उन्होंने बिना हाथ पैर के यूपीएससी परीक्षा पास कर सभी को हैरान कर दिया। इस तरह की हिम्मत से न सिर्फ़ लोगो के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि लोग इसे करने की चाहत बड़ा लेते है।
UPSC Success Story: सूरज तिवारी के बारे में
सूरज तिवारी उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में कुरावली कस्बे के रहने वाले है। सूरज के पिता दर्जी का काम करते है। सूरज मध्यवर्गीय परिवार से आते है फिर भी उन्होंने अपने। सपनो को बड़ा रखा। सूरज बचपन से ऐसे नही थे साल 2017 में एक ट्रेन हादसे के कारण उन्हे अपने दोनो पैर और एक हाथ पूरी तरह गवाना पड़ा था। अपने साथ मुस्किलों के बीच भी उन्होंने हिम्मत नही हारी और यूपीएससी की तैयारी में जुट गए।
यूपीएससी पास कर दिखाया दम
UPSC Success Story: सूरज तिवारी ने अपनी दिव्यांगता को अपने सपनो के बीच कभी नही आने दिया। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2022 के पहले ही प्रयास में 917 वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है। यूपीएसी क्लीयर करने के बाद परिवार ले बीच खुशी का माहोल बना हुआ है। जानने वाले द्वारा बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।
बोनस: रास्ते में आए लाख मुस्किले लेकिन है हमसफर तू रुकना मत चलते रहना,
लंबी है दूरी मंजिल है कठिन लेकिन है हमसफर तू बस चलते रहना।By Natthu Singh
यह भी देखे : सिर्फ 1 साल की तैयारी में 22 साल की अनन्या सिंह बनी IAS, घर पर रहकर ऐसे बनाया स्टडी शेड्यूल
व्हाट्सएप ग्रुप | Click Here |
टेलीग्राम चैनल | Click Here |
अन्य जानकारी | यहां देखें |