UPSC NDA 1 Bharti 2023: यूपीएससी एनडीए 1 के आवेदन हुए शुरु, इस तारीख तक करें अप्लाई

UPSC NDA 1 Bharti 2023 यूपीपीसीएस ने राष्टीय रक्षा अकादमी ( NDA) और नोसेना अकादमी (NA) के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। यूपीएससी NDA के कुल 395 पदों पर भर्ती करेगा। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन जमा करे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2023 शाम 6 बजे तक है। रक्षा फोर्स की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए UPSC NDA 1 Bharti 2023 में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है। यहां थल सेना, नौसेना और वायु सेना में चयन किया जायेगा।

UPSC NDA 1 Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

पोस्ट का नाम: UPSC NDA 1 Bharti 2023 ( यूपीएससी एनडीए 1 भर्ती 2023)

संस्था का नामUPSC
पद नामथल सेना, जल सेना,
वायु सेना
कुल वेकेंसी395 पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि21/12/2022
अन्तिम तिथि10/01/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि10/01/2023
परीक्षा तिथि16/04/2023
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी100 रुपए
एससी /एसटी0
सभी महिलाएं0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

यूपीएससी एनडीए 1 भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2003 से 1 जुलाई 2006 के बीच में होना चाहिए। जबकि दोनों तिथियों को भी शामिल किया गया है।

न्यूनतम आयु02/07/2003
अधिकतम आयु01/01/2006
यूपीएससी एनडीए 1 भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

यूपीएससी एनडीए 1 भर्ती 2023 वेकेंसी डिटेल्स

पदनामकुल पद
आर्मी208
नेवी42
एयर फोर्स120
नेवल अकदामी25

यूपीएससी एनडीए 1 भर्ती 2023 योग्यता

पदनामयोग्यता
सेना विंग12वीं पास
वायु सेना / नौसेना विंग12वीं पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ
नौसेना अकादमी (एनए)12वीं पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ

यूपीएससी एनडीए 1 भर्ती 2023 सिलेक्शन प्रकिया

यूपीएससी एनडीए 1 भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा,सर्विस सिलेक्शन बोर्ड, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

यूपीएससी एनडीए 1 भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • यूपीएससी एनडीए 1 भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। आप ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि और document अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म accept नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले।

ऑनलाइन आवेदन Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप Click Here
ऑफिशियल अधिसूचना Click Here
फेसबुक पेज Click Here
टेलीग्राम चैनल Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here

Leave a Comment