UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के एक दिन पहले परीक्षा केंद्रों में हुआ बदलाब, लिस्ट देखें

UP Police Exam 2024: उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी 2024 को दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। भर्ती के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके है। लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कुछ परीक्षा केंद्रों को बदल दिया है। अगर आपकी परीक्षा भी इन केंद्रों पर होनी थी तब आपको ध्यान देना चाहिए और जल्दी से अपना दूसरा एडमिट कार्ड प्राप्त करना चाहिए। 

क्योंकि अगर आप दिए गए पते पर पहुंचेंगे जहां आपकी परीक्षा होनी है। लेकिन असल में उन केंद्रों पर आपकी परीक्षा नही हो पाएंगी। इसीलिए आपको ध्यान देना चाहिए और सही गलत की पहचान करनी चाहिए। फिलहाल बोर्ड द्वारा राज्य के पांच जिले गाजियाबाद, सीतापुर, कोशांभी, संभल और लखीमपुर खीरी जिले सामिल है। इन जिलों के परीक्षा केंद्रों में सुधार किया गया है जोकि पहले गलत था। अब आपको सही पते की जांच और मिलान कर लेना चाहिए। 

हम यहां आपको बदलाब किए गए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट दे देंगे। जिसके माध्यम से आप अपने केंद्रों की जांच कर सकते है। उत्तर प्रदेश के कुल 75 जिलों के कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए कुल 2385 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन परीक्षा केंद्रों पर लगभग 4817441 उम्मीदवार परीक्षा के लिए सामिल होगे। 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा संशोधित केन्द्र

गाजियाबाद

  • पहले केंद्र का नाम एवम पता : रॉयल ए जे इंस्टीट्यूट पिन कोड: 201013
  • अब केंद्र का नाम एवम पता: रॉयल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट एनएच 24 डासना पिन कोड: 201015

कोशांभी

  • पहले केंद्र का नाम एवम पता : हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी महोबा
  • अब केंद्र का नाम एवम पता: हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी कोशांभी 

सीतापुर

  • पहले केंद्र का नाम एवम पता : आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तारिनपुर 
  • अब केंद्र का नाम एवम पता: आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज करसाला रोड नेपलापुर सीतापुर 

संभल

  • पहले केंद्र का नाम एवम पता : एमजीएम डिग्री इंटर कॉलेज, चंदोसी संभल 
  • अब केंद्र का नाम एवम पता: एमजीएम डिग्री इंटर कॉलेज, संभल 

लखीमपुर खीरी 

  • पहले केंद्र का नाम एवम पता : कृषक समाज इंटर कॉलेज, देवकली रोड लखीमपुर खीरी 
  • अब केंद्र का नाम एवम पता: कृषक समाज इंटर कॉलेज, फतेहपुर लखीमपुर खीरी 
UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के एक दिन पहले परीक्षा केंद्रों में हुआ बदलाब, लिस्ट देखें
UP Police Exam 2024
UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के एक दिन पहले परीक्षा केंद्रों में हुआ बदलाब, लिस्ट देखें
UP Police Exam 2024

धोखाधड़ी करते पकड़े जाने पर मिलेंगी सजा

अगर आप परीक्षा के लिए किसी प्रकार की धोखाधड़ी में पकड़े जाते है तब आपके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। आरोपित उम्मीदवारों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया जायेगा। विभाग द्वारा परीक्षा में धोखाधड़ी रोकने के लिए फिंगरप्रिंट और फेस स्कैनिंग आधार सत्यपान किया जायगा। 

एडमिट कार्डClick Here
एग्जाम सिटीLink 1/ Link 2/
Link 3
सुधार लिंकClick Here
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल नोटिसClick Here
सिलेबसClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment