UP Basti Rojgar Mela 2025: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जिला सेवायोजन कार्यालय बस्ती द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए देश भर से प्राइवेट कंपनिया प्रतिभाग करेंगी। ऐसे छात्र जो एक अच्छी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी पाना चाहते है वह इस रोजगार मेले में शामिल हों सकते है। राजकीय आईटीआई बस्ती के प्लेसमेंट प्रभारी ने बताया कि इस मेले के माध्यम से 250 से अधिक पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाएगा। जिसके 10वीं, 12वीं आईटीआई और डिप्लोमा पास छात्र सामिल हो सकते है। जिनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 18000 से 26000 रूपये सीटीसी सैलरी मिलेंगी। इच्छुक छात्र अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ 16 जनवरी 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बस्ती में सुबह 10 बजे उपस्थिति हो सकते है। रोजगार मेले में शामिल होने वाले छात्रों को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।