THDC Trade Apprentice Recruitment 2023: टीएचडीसी में ट्रेड अपरेंटिस पदों पर निकली सीधी भर्ती

THDC Trade Apprentice Recruitment 2023: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 90 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू हो चुके है जो 10 जनवरी 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार THDC Apprentice Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर विजिट कर सकते है।

THDC Trade Apprentice Recruitment 2023 Notification Details Overview

THDC Apprentice Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामटीएचडीसी इंडिया लिमिटेड
पदनामअपरेंटिस
कुल पद90
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि12/12/2023
अन्तिम तिथि10/01/2024

आयु सीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु30 वर्ष
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

THDC Trade Apprentice Vacancy 2023: कुल पद

पदनामपद
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट26
स्टेनेग्राफर/ सेक्रेटेरियल असिस्टेंट26
वायरमैन04
फिटर6
इलेक्ट्रिशियन16
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकैनिक02
वेल्डर02
डीजल मेकैनिक01
मोटर मेकैनिक02
अर्थ मूवर्स मशीनरी01
R & M02
R&Mof02

THDC Trade Apprentice Recruitment 2023 Qualification: जरूरी योग्यता

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं के साथ पोस्ट सबंधित ट्रेड से आईटीआई पास किया होना चाहिए।

टीएचडीसी इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2023 सैलरी

टीएचडीसी इंडिया में अपरेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जायेगा।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 10वीं/ ITI योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाऊनलोड कर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे पोस्ट द्वारा इसे पता AGM (HR&A) THDC India Limited Administrative Building, Bhagirathipuram, Tehri Garhwal – 249124 पर भेज दे।
ऑफलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से THDC Trade Apprentice Bharti 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास THDC Trade Apprentice Recruitment 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी THDC Trade Apprentice Vacancy 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भर्ती का लाभ मिल सके।

3 thoughts on “THDC Trade Apprentice Recruitment 2023: टीएचडीसी में ट्रेड अपरेंटिस पदों पर निकली सीधी भर्ती”

Leave a Comment