THDC India Limited भर्ती 2022 जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

THDC Requirement 2022: THDC India Limited Apprentice भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। जिसमे आईटीआई पास कंडीडेट आवेदन कर सकते है। आईटीआई पास कंडीडेट के लिए THDC India Limited में रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की तरफ ITI Apprentice Training के पदों पर रिक्तियां निकाली गई है। कंडीडेट अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2022 से पहले आवेदन कर सकते है।

THDC Requirement 2022 Apply Online

THDC Apprentice 2022 Training के लिए 100 रिक्तियां निकली है। रिक्त पदों पर आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी अधिसूचना ध्यान से पढ़े।

THDC Requirement 2022 Vacancy Details

THDC Requirement 2022 Apprentice Training के पदों पर देहरादून में 100 रिक्तियों के लिए आमंत्रित करता है। आईटीआई पास योग्य उम्मीदवार रिक्त पदों को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से भर सकते है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि शैक्षिक योग्यता और अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें जो नीचे दी गई है।

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंस30 पद
स्टेनोग्राफर/ सचिवीय सहायक30 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल)15 पद
फिटर5 पद
इलेक्ट्रीशियन15 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक5 पद
टोटल100 पद
ट्रेनिंग अवधि1 साल

Qualification For THDC India Limited Apprentice Training Requirment 2022

THDC India Limited भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार को आईटीआई पास होना आवश्यक है। जिन कंडीडेट ने ITI Pass कर लिया है वह टीएचडीसी अप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते है।

  • 10वीं पास और आईटीआई पास (नियमित उम्मीदवार) जो वर्ष 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 में पास हुए हो।
  • एससी/एसटी के लिए आयु में छूट 05 वर्ष, ओबीसी के लिए 03 वर्ष (गैर क्रीमी लेयर) और 10 वर्ष के लिए 40% या 40% से अधिक पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार (वीएच / एचएच / ओएच) के लिए।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन आरंभ की तारीख – 21/11/2022

आवदेन की अंतिम तारीख – 10/12/2022

THDC India Limited भर्ती 2022 सिलेक्शन प्रकिया क्या है

THDC Requirement 2022 Apprentice Training के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उनका चयन मेरिट आधार पर होगा। इस भर्ती प्रक्रिया किसी प्रकार की परीक्षा और इन्टरव्यू नही होगा। उम्मीदवारों के नंबरों के आधार पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती कराई जाएगी।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अप्रेंटिस ट्रेनिंग भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

THDC Apprentice Training Requirment 2022 के आवेदन के लिए उम्मीद बार को अप्रेटिस के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। लेकिन आपको कही जाने की जरूरत नही है। नीचे दी गई अप्लाई लिंक पर क्लिक करके आप सीधे उस पेज पर जा सकते है। पेज खुलने के बाद आपको अपना नामांकन कराना होगा। नामांकन के लिए आपसे जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कराए जायेंगे जैसे आधार कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट, मार्कशीट आदि। नामांकन होने के बाद आपको एक नामांकन नंबर मिलने और एक ईमेल आयेगा।

ऑनलाइन आवेदन Click Here
ऑफिशियल अधिसूचना Click Here
फेसबुक पेज Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप Click Here
टेलीग्राम चैनल Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here

Leave a Comment