उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थिति बालाजी ITI सैदपुर टाटा मोटर्स और अशोक लीलैंड कंपनी द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 95 छात्र इंटरव्यू के लिए शामिल हुए। जिनमें से 63 छात्रों को चयनित कर लिया गया। टाटा मोटर्स कंपनी में चयनित होने वाले छात्रों को 11558 रूपये और अशोक लीलैंड कंपनी में चयनित होने वाले छात्रों को 15000 से 50000 रुपए सैलरी मिलेंगी। इस रोजगार मेले में 10वीं के साथ आईटीआई, डिप्लोमा पास छात्र सम्मिलित हुए।
टाटा मोटर्स में चयनित होने वाले छात्र Quess corp और अशोक लीलैंड कंपनी में चयनित होने वाले छात्र Zeelog Logistics के पैरोल पर रहेंगे। आयोजित रोजगार मेले में सेवायोजन कार्यालय पीलीभीत से आशीष राणा जी एवं आरती पटेल यंग प्रोफेशन उपस्थित रहे।
Job iti