Success Story IRS Devyani Singh: हफ्ते में दो दिन पढ़ाई, लगातार तीन बार हुई फेल, यूपीएससी में हासिल की 11वीं रैंक

Success Story IRS Devyani Singh: देश की सबसे कठिन और पावरफुल एग्जाम यूपीएससी की तैयारी तो हर कोई करता है। लेकिन चयन कुछ का ही हो पाता है। यूपीएससी परीक्षा देने के लिए हर साल लाखों लोग आवेदन करते है। यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करने का सपना सभी करते है लेकिन सफलता का ताज कुछ स्टूडेंट्स के सिर ही चढ़ पाता है।

आज हम बात करने वाले है आईआरएस अधिकारी देवयानी सिंह के बारे में, जिन्होंने हफ्ते में सिर्फ 2 दिन पढ़ाई कर यूपीएससी परीक्षा पास कर सफल अभ्यर्थियों में अपना नाम दर्ज कराया है। देवयानी कई बार फेल हुई लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत नही हारी और लगातार अपनी कोशिश करती रही।

आइए जानते है उनके इस बीते सफर के बारे में जो उन्होंने चार अटेम्प्ट देने तक तय किए है। कैसे वह बार बार फेल होती रही लेकिन उन्होंने काफी हिम्मत नही हारी।

इंजीनियरिंग कर चुकी है आईआरएस देवयानी सिंह

IRS Success Story: आपको जानकर हर्ष होगा कि देवयानी ने पहले इंजीनियरिंग किया था। उसके बात मोटिवेट होकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की और हफ्ते में दो दिन पढ़कर 11वीं रैंक हासिल की। आईआरएस ऑफिसर देवयानी की स्कूली शिक्षा चंडीगढ़ से पूरी हुई।

उसके बाद उन्होंने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंट में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। चार प्रयास में आखिर देवयानी सिंह यूपीएससी क्रैक करने में सफल हो गई।

Success Story IRS Devyani Singh: लगातार चार बार किया प्रयास, आखिर में सफलता

UPSC Success Story: देवयानी सिंह ने यूपीएससी में लगातार चार प्रयास किए लेकिन उन्हें तीन बार निराशा मिली। लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत नही हारी और चौथा प्रयास किया जिसमे 11 वीं रैंक हासिल कर सफल अधिकारियों में अपना नाम दर्ज करा लिया।

आपको जानकर हर्ष होगा कि 11 वीं रैंक पाने वाली देवयानी पहले और दूसरे प्रयास में प्रीलिम्स भी क्लीयर नही कर पाई। साल 2017 में उन्होंने अपना तीसरा प्रयास किया जिसमे वह इन्टरव्यू तक तो पहुंच गई लेकिन पास नही कर पाई। देवयानी अपना चौथा प्रयास साल 2018 में किया जिसमे उन्होंने 222वीं रैंक हासिल की। देवयानी का चयन सैंट्रल ऑडिट विभाग में कार्यरत किया गया।

महज शनिवार और रविवार को पढ़ाई कर 11 वीं रैंक की हासिल

ट्रेनिंग के दौरान आईआरएस ऑफिसर देवयानी ने अपनी पढाई जाती रखी। ट्रेनिंग के व्यस्त शेड्यूल के बावजूद उन्होंने शनिवार और रविवार पढ़ाई कर साल 2019 में ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की।

बोनस: हिम्मत से सब मुमकिन है, बस आपके अंदर जुनून होना चाहिए आपकी सिर्फ मात्र चाह में सफलता आपके पास दौड़ी चली आयेगी।

यह भी देखे : सिर्फ 1 साल की तैयारी में 22 साल की अनन्या सिंह बनी IAS, घर पर रहकर ऐसे बनाया स्टडी शेड्यूल

व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य जानकारीयहां देखें

Leave a Comment