SSC GD Constable Admit Card: एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड जारी, ऐसे चेक करें

पोस्ट का नाम: SSC GD Constable Admit Card 2022: एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड जारी, ऐसे चेक करें

SSC GD Constable Admit Card 2022: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अगर आप भी एसएससी जीडी कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन किए थे। तो जल्द ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी तक होगी।

हालांकि अभी तक सभी रीजन के एडमिट कार्ड जारी नही किए गए है। आपने किस राज्य से ssc GD Constable का आवेदन किया है। उसके अनुसार अपने आवेदन की स्थिति जांच करें। आंध्र प्रदेश, तमिल नाडु, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा पंजाब सहित कई अन्य राज्यो के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। अगर आप अपने आवेदन का स्टेटस जानना चाहते है तो ssc की ऑफिशियल वेबसाइट से पता लगा सकते है।

विभागएसएससी
पदकांस्टेबल जीडी
कुल वेकेंसी45284
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत
आवेदन प्रारंभ तिथि27/10/2022
अन्तिम तिथि30/11/2022
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि01/12/2022
परीक्षा तिथि10/01/2023 से 14/02/2023
एडमिट कार्ड उपलब्धजारी

परीक्षा पहले से अलग होगी

Ssc GD Constable exam 2023 में पहले से अलग होगा। पहले 100 नंबर की परीक्षा 1.3 घंटे में पूरी होती थी। लेकिन अब 80 नंबर की परीक्षा सिर्फ 1 घंटे में पूरी कराई जायेगी। नेगेटिव मार्किंग में भी बदलाब किया गया है। जहां पहले गलत उत्तर पर एक चौथाई नंबर कटता था अब आधा नंबर की कटौती होगी।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में चयन कैसे होगा

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को शारीरिक दछता टेस्ट और शारीरिक नापतोल के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

श्रेणीपुरुष (सामान्य/ओबीसी/एससी)पुरुष (एसटी)महिला (सामान्य/ओबीसी/एससी)महिला (एसटी)
कद (Height)170 CMS162.5 CMS157 CMS150 CMS
सीना (Chest)80-85 CMS76-80 CMSN/AN/A
दौड़ना (Running)5 KM 24 मिनट में5 KM 24 मिनट में1.6 Km 8.5 मिनट में1.6 Km 8.5 मिनट में
Admit CardClick Here
ऑनलाइन आवेदन Click Here
ऑफिशियल अधिसूचना Click Here
फेसबुक पेज Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप Click Here
टेलीग्राम चैनल Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here

Leave a Comment