Singrauli PMNAM 2024: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे NTPC, JP पॉवर, वॉल्वो, रिलायंस, अदानी पावर जैसी बड़ी कम्पनियां सामिल हो रही हैं। मेले के माध्यम से 500 से अधिक पदों पद सामिल कम्पनियों द्वारा अप्रेंन्टिसशिप एवं अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस मेले में सामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास 10 वीं, 12 वीं, स्नातक, डिप्लोमा एवं आईटीआई पास एवं आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 5000 से 10000 तक स्टाइपेन्ड प्राप्त होंगी। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित दिनांक एवं समय पर अपने बायोडाटा एवं मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते हैं।
सामिल कंपनियों के नाम
- NTPC Vindhyanagar
- Hindalco Industries Ltd Bargawan
- Sasan Power Limited (Reliance Power)
- Sasan Power Limited (Reliance Coalmines)
- Trimula Industries Limited
- Mahan Energen Limited(Adani Power)
- VE Commercial Vehicles Ltd Waidhan
- PVN Group Waidhan
- Jaiprakash Power Ventures Limited (Amelia Coalmines)
- JP Nigrie Super Thermal Power Station
- Nigrie, Singrauli
इंटरव्यू पता एवं तिथियां
- पता: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सिंगरौली मध्य प्रदेश
- दिनांक: 11/11/2024
- समय: 10:00 AM
पंजीकरण लिंक: यहां देखे