Sarkari Naukri 2024: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए आ गई सीधी भर्ती, यहां भरे फॉर्म

Sarkari Naukri 2024: भारतीय डाक विभाग में सीधी भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यह भर्ती उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए जारी की गई हैं। डाक विभाग ड्राइवर भर्ती के लिए विस्तार से नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।

अगर आप भी डाक विभाग में नौकरी की चाह रखते है तब आप जारी पदों पर आवेदन जमा कर सकते है। यह भर्ती कुल 78 पदों के लिए जारी की गई है। जिसमे कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, एटा, गाजियाबाद सहित अन्य जिले सामिल है।

इस भर्ती के लिए खास बात है कि ऑफलाइन आवेदन शुरू हो चुके है जो 16 फरवरी 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार GDS UP Driver Vacancy 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट कर सकते है।

Post Office Driver Notification 2024 Overview

Post Office Driver Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑफलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामभारतीय डाक विभाग
पदनामचालक
कुल पद78
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथिशुरू
अन्तिम तिथि16/02/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि16/02/2024
परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्ध

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस100 रुपए
एससी /एसटी/ दिव्यांग/ सभी महिलाएं0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु27 वर्ष
डाक विभाग जीडीएस भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

GDS Driver Vacancy 2024: कुल पद

भारतीय डाक विभाग में कुल 78 डाइवर के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। नीचे सभी जिलेअनुसार पदों की जानकारी दी गई है। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार जिले के अनुसार आवेदन जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु आवेदक ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

जिलापद
आगरा7
अलीगढ़3
बुलंदशहर1
एटा1
इटावा1
झांसी1
मैनपुरी1
मथुरा3
RO आगरा1
मिर्जापुर1
प्रतापगढ़1
प्रयागराज1
सुल्तानपुर1
बरैली1
बिजनौर1
बदायू1
बागपत1
हरदोई1
खेरी1
मेरठ4
मुरादाबाद1
मुजफ्फरनगर1
सहारनपुर3
आजमगढ़1
बहरीच1
बस्ती1
गोंडा1
गोरखपुर1
बांदा1
फतेहगढ़1
कानपुर12
अयोध्या1
बाराबंकी1
लखनऊ1
रायबरेली1
सीतापुर1
बलिया1
गाजीपुर1
जौनपुर1
वाराणसी DN10
गाजियाबाद DN2
सर्किल ऑफिस1
कुल पद78

Post Office Driver Recruitment 2024 Eligibility: जरूरी पात्रता

भारतीय डाक विभाग में ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं परीक्षा पास करना आवश्यक है। साथ ही आपको अपनी लोकल भाषा के साथ लाइट या हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। कम से कम 3 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना की जांच करें।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल्स टेस्ट
  • मेडिकल जांच
  • दस्तावेज सत्यापन

डाक विभाग ड्राइवर भर्ती 2024 सैलरी

डाक विभाग में ड्राइवर पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 2 के तहत 19900 से 63200 रुपए वेतन दिया जायेगा।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेनकार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • पोस्ट ऑफिस ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.indiapostgdsonline.gov.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे पता: The Manager (GR.A), Mail Motor Service, Kanpur GPO Compound Kanpur -208001 Uttar Pradesh पर भेज दे।
आवेदन फॉर्मClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

2 thoughts on “Sarkari Naukri 2024: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए आ गई सीधी भर्ती, यहां भरे फॉर्म”

Leave a Comment