Sarkari Naukri 2023: भारतीय नौसेना में 10वीं पास के लिए आ गई बंपर भर्ती

Sarkari Naukri 2023, नौसेना भर्ती : भारतीय नौसेना की तरफ से ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 248 पदो पर भर्ती होगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने 28 दिनों के अंदर इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

अगर आप भी इंडियन नेवी में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन पदों पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को 10 वी पास होना आवश्यक है। जो उम्मीदवार 10 पास है और इंडियन नेवी में नौकरी करना चाहते है वह आवेदन कर सकते है।

भारतीय नौसेना भर्ती 2023 अधिसूचना

Indian Navy Tradesman Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

विभागभारतीय नौसेना
पदट्रेड्समैन
कुल वेकेंसी248
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क205 रुपए
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25 वर्ष
Indian Navy Tradesman Bharti 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

वेकेंसी डिटेल्स

पद नामकुल पद
Tradesman248
  • एचक्यूडब्ल्यूएनसी एनएडी (मुंबई): 117
  • एचक्यूडब्ल्यूएनसी एनएडी (कारवार): 55
  • एचक्यूडब्ल्यूएनसी एनएडी (गोवा) : 02
  • एचक्यूईएनसी एनएडी (विशाखापत्तनम) : 57
  • एचक्यूईएनसी एनएडी (रामबिली) : 15
  • एचक्यूईएनसी एनएडी (सुनाबेदा) : 02

आवश्यक योग्यता

Indian Navy Tradesman Bharti 2023 के लिए उम्मीदवार को 10 वी पास होना आवश्यक है। साथ ही संबंधित ट्रेंड के साथ आईटीआई पास होना आवश्यक है। योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन पदों पर आवेदन कर सकते है।

सिलेक्शन प्रकिया क्या है

Indian Navy Tradesman Bharti 2023 Online Form भरने वाले उम्मीदवारों का चयन तीन स्टेज में होगा। पहले स्टेज में लिखित परीक्षा, दूसरे चरण में स्किल्ड टेस्ट परीक्षा, तीसरे स्टेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चौथे स्टेज में मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • Indian Navy Tradesman Bharti 2023 लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाईट www.indiannavy.nic.in पर जाकर या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी और आदि और document अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म accept नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले।

ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल अधिसूचना

Leave a Comment