Success Story: बिहार की लड़की को गूगल ने दिया 1 करोड़ 10 लाख का ऑफर, सिर्फ बी टेक पास है योग्यता

Sampreet Yadav Success Story: आजकल हर कोई अपने सपनो को पूरा करने के जुटा हुए है। ऐसी ही कहानी है बिहार के पटना की रहने वाली संप्रीत यादव की जिनको गूगल की तरफ से 1 करोड़ 10 लाख के पेकेज का ऑफर दिया गया है।

जब भी बडी सैलरी या अच्छे पेकेज से प्लेसमेंट की बात होती है तब आईआईटी और आईआईएम का नाम सबसे पहले लिया जाता है। लेकिन आपको बता दे बिहार की रहने वाली संप्रीत यादव ने किसी आईआईटी से पढ़ाई नहीं की है। लेकिन अपने अपने खुदके मेहनत और लगन से उन्हे गूगल के साथ काम करने का ऑफर मिला है।

Success Story: गूगल में ज्वॉइन के लिए हुए नो राउंड इंटरव्यू

संप्रीत यादव ने डीटीयू से कंप्यूटर साइंस से बी टेक किया हुआ है। उन्हे गूगल के साथ जुड़ने के लिए नो राउंड इंटरव्यू क्लीयर करने पढ़े तब जाकर उन्हें गूगल की तरफ से जुड़ने के लिए ऑफर दिया गया। संप्रीत यादव के अनुसार यह बिलकुल भी आसान नहीं था। हर इंटरव्यू में अलग चैलेंज रहे जिनका उन्होंने काफी अच्छे से सामना किया।

Success Story: माइक्रोसॉफ्ट में भी कर चुकी है काम

संप्रीत यादव माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम कर चुकी है। आज हर कोई माइक्रोसॉफ्ट के बारे में जानता है। कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की दुनिया में माइक्रोसॉफ्ट ने जो भूमिका निभाई है वह शायद ही किसी अन्य से पूरी हो पाती। आपको बता दे माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनी में भी संप्रीत यादव काम करती थी जहां उन्हें सालाना 44 लाख रुपए मिलते थे।

फ्लिपकार्ट जेसी कई कम्पनियों से मिले ऑफर्स

पटना की रहने वाली संप्रीत यादव को फ्लिपकार्ट जेसी कई कम्पनियों से ऑफर्स आने लगे थे। लेकिन उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट का साथ पकड़ा और उनके साथ काम करने लगी। माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करते हुए उन्हें गूगल की तरफ से ऑफर दिया गया। जिसे उन्होंने साल 2022 में ज्वाइन कर लिया।

माता पिता दोनो है सरकारी अफसर

संप्रीत यादव के पिता जी और माता जी दोनो ही सरकारी नौकरी करते है। उनके पिता रमाशंकर यादव बैंक ऑफिसर है और माता शशि प्रभा प्लानिंग एंड डेवलपमेंट विभाग में असिटेंट डायरेक्टर है। अब संप्रीत यादव साल 2022 से गूगल के साथ काम कर रही है।

अगर आपकी चाह आसमान छूने की है तब आपको कितनी भी कड़ी परीक्षा हो रोक नही सकती।

By Aaradhya Rajput

आंधी तो बस आसमान साफ करने के लिए आती है, हमारी मंजिले तो तूफान को भी झेलने के लिए काफी है। by Natthu Singh

By Natthu Singh

यह भी देखे : सिर्फ 1 साल की तैयारी में 22 साल की अनन्या सिंह बनी IAS, घर पर रहकर ऐसे बनाया स्टडी शेड्यूल

व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य जानकारीयहां देखें

Leave a Comment