SAIL Rourkela Trainee Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में ट्रेनी पदों पर निकली भर्ती

SAIL Rourkela Trainee Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) द्वारा ट्रेनी पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 202 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

सेल ट्रेनी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अगस्त से शुरू हो चुके है जो 30 अगस्त 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार SAIL Rourkela Trainee Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in पर विजिट कर सकते है।

SAIL Rourkela Trainee Recruitment 2023 Notification Details

SAIL Rourkela Trainee Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामस्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
पदनामट्रेनी
कुल पद202
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि15/07/2023
अन्तिम तिथि30/08/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि30/08/2023

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस0
एससी /एसटी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु35 वर्ष
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

SAIL Rourkela Trainee Vacancy 2023 : कुल पद

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में ट्रेनी के लिए कुल 202 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। पोस्ट केटेगरी के अनुसार पदों की जानकारी नीचे दी गई है।

पद नामपद
Medical Attendant Trainee100
Critical Care Nursing Trainee20
Advanced Specialized Nursing Trainee40
Data Entry Operator/ Medical Transcription Trainee10
Medical Lab. Technician Trainee10
Pharmacist Trainee03
Hospital Administration Trainee07
OT/ Anesthesia Assistant Trainee05
Advanced Physiotherapy Trainee02
Radiographer Trainee05
कुल पद202

SAIL Rourkela Trainee Recruitment 2023 Eligibility: जरूरी पात्रता

सेल में ट्रेनी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पोस्ट सम्बन्धित से सम्बन्धित डिप्लोमा डिग्री पास होना चाहिए। पोस्ट के अनुसार योग्यता की जानकारी नीचे प्रोवाइड करवा दी गई है।

  • Medical Attendant Trainee : कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।
  • Critical Care Nursing Trainee : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग या जीएनएम डिप्लोमा होना चाहिए।
  • Advanced Specialized Nursing Trainee : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग या जीएनएम डिप्लोमा होना चाहिए।
  • Data Entry Operator/ Medical Transcription Trainee : 10+2 के साथ PGDCA योग्यता होनी आवश्यक है।
  • Medical Lab. Technician Trainee : मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (DMLT) कोर्स होना चाहिए।
  • Pharmacist Trainee : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी फार्मा या डी फार्मा पास होना चाहिए।
  • Hospital Administration Trainee : हॉस्पिटल मैनेजमेंट या हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन से एमबीए/बीबीए/पीजी डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
  • OT/ Anesthesia Assistant Trainee : 10+2 परीक्षा पास होना चाहिए।
  • Advanced Physiotherapy Trainee : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बेचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT) पास होना चाहिए।
  • Radiographer Trainee : मेडिकल रेडिएशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए।

सेल इंडिया ट्रेनी भर्ती 2023 सैलरी

पद नामसैलरी
Medical Attendant Trainee7,000
Critical Care Nursing Trainee17,000
Advanced Specialized Nursing Trainee15,000
Data Entry Operator/ Medical Transcription Trainee9,000
Medical Lab. Technician Trainee9,000
Pharmacist Trainee9,000
Hospital Administration Trainee15,000
OT/ Anesthesia Assistant Trainee9,000
Advanced Physiotherapy Trainee12,000
Radiographer Trainee11,000

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सेल ट्रेनी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से SAIL Trainee Recruitment 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास SAIL Rourkela Trainee Bharti 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी SAIL Rourkela Trainee Vacancy 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी SAIL Trainee Recruitment 2023 का लाभ मिल सके।

2 thoughts on “SAIL Rourkela Trainee Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में ट्रेनी पदों पर निकली भर्ती”

Leave a Comment