RRC NER JTA Recruitment 2023: नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों पर निकली भर्ती

RRC NER JTA Recruitment 2023: नॉर्थ इस्टर्न रेलवे गोरखपुर द्वारा जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 37 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

आरआरसी जूनियर टेक्निकल एसोसिएट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुके है जो 9 नवंबर 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार North Eastern Railway JTA Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट rrcgorakhpur.net पर विजिट कर सकते है।

RRC NER JTA Recruitment 2023 Notification Overview

Railway NER Junior Technical Associate Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामनॉर्थ ईस्टर्न रेलवे गोरखपुर
पदनामजूनियर टेक्निकल एसोसिएट
कुल पद37
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि26/10/2023
अन्तिम तिथि09/11/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि09/11/2023

आवेदन शुल्क

सामान्य/ ओबीसी500 रुपए (एग्जाम के बाद 400 रुपए वापिस)
एससी /एसटी/ महिलाएं250 रुपए ( 250 रुपए एग्जाम के बाद वापिस)
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु33 वर्ष
भारतीय रेलवे भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

RRC NER Junior Technical Associate Vacancy 2023: कुल पद

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के कुल 37 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। जिसमे इंजीनियरिंग वर्क्स ट्रेड के लिए 19 पद, इलेक्ट्रीकल ट्रेड के लिए 9 पद और सिग्नल ट्रेड के लिए 9 पद सामिल है।

वर्गइंजीनियरिंग वर्क्सइलेक्ट्रीकलसिग्नल
सामान्य080404
ओबीसी050202
एससी030101
एसटी010101
ईडब्ल्यूएस020101

RRC North Eastern Railway JTA Recruitment 2023 Eligibility: जरुरी पात्रता

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे गोरखपुर में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदो पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट संबधित ट्रेड से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री पास किया होना आवश्यक है। उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

  • Engineering Works JTA: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा/ BSc या 4 वर्षीय सिविल इंजीनियरिंग से डिग्री होनी चाहिए।
  • Electrical Engineering JTA: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेकेनिकल/ इलेक्ट्रोनिक्स/ इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय मेकेनिकल/ इलेक्ट्रोनिक्स/ इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग से डिग्री होनी चाहिए।
  • Signal JTA: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रोनिक्स/ इलेक्ट्रीकल/ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय इलेक्ट्रोनिक्स/ इलेक्ट्रीकल/ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से डिग्री होनी चाहिए।

चयन प्रकिया

  • गेट क्वालिफिकेशन
  • अनुभव
  • इंटरव्यू

आरआरसी नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे जूनियर टेक्निकल एसोसिएट भर्ती 2023 सैलेरी

क्लाससैलरी
Z25,000 रुपए
Y27,000 रुपए
X30,000 रुपए

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • आरआरसी नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे जूनियर टेक्निकल एसोसिएट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcgorakhpur.net से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से Railway NER JTA Recruitment 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास RRC NER Junior Technical Associate Bharti 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी Railway NER Bharti 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके।

1 thought on “RRC NER JTA Recruitment 2023: नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों पर निकली भर्ती”

Leave a Comment