Rojgar Mela: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 26 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को डा पांचू राम विश्वकर्मा आई टी आई जौनपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोज़गार मेले में भारत सीट्स, टाटा मोटर्स, फिएट, NDR ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां शामिल होंगी। जो इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों को चयनित करेंगी। इस रोजगार मेले में आईटीआई पास छात्र सामिल हो सकते है। जिनकी आयु 18 वर्ष से 33 वर्ष है।
इच्छुक छात्र जो इस रोज़गार मेले में भाग लेने के लिए पात्र हैं वे इसमें भाग ले सकते हैं । इस रोजगार मेले के माध्यम से टाटा मोटर्स में चयनित होने वाले छात्रों को 14500, फिएट कंपनी में चयनित होने वाले छात्रों को 15258 रूपये, भारत सीट्स प्राइवेट कंपनी में चयनित होने वाले छात्रों के लिए 13000 और NDR ऑटो कंपनी में चयनित होने वाले छात्रों के लिए 12600 रुपए सैलरी 8 घंटे काम करने की मिलेंगी। हालांकि ओवर टाइम आदि के लिए अलग से भुगतान किया जाएगा।
सामिल होने वाली कंपनियों के नाम
- Bharat Seats (Gurugram)
- Tata Motors (Sanand)
- NDR Auto (Gurugram)
- FIAT (Pune)
आवश्यक दस्तावेज
- आई०टी०आई० की मार्कशीट
- हाईस्कूल अंकपत्र
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- नवीनतम रिज्यूम
- बैंक पासबुक
इंटरव्यू स्थल
- पता: डा पांचू राम विश्वकर्मा आई टी आई जौनपुर उत्तर प्रदेश 222129
- दिनांक: 26 नवम्बर 2024
- समय: सुबह 9 बजे
अधिक जानकारी हेतु कॉन्टेक्ट नंबर: 7309062004
I want job
My name nivesh ram b e mechanical engineering completed 2021 ex machine operator 4 years
My name nivesh ram b e mechanical engineering completed 2021 ex machine operator 4 years
I want job