Rojgar Mela 2024: मेरठ के सभी ब्लॉक में रोजगार मेले का आयोजन, नोट कर लें तारीख और समय

Rojgar Mela 2024: उत्तर प्रदेश के मेरठ में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन 2 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक मेरठ के प्रत्येक ब्लॉक में आयोजित किया जाएगा। ऐसे उम्मीदवार जो बेरोजगार है और एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे है वह इस रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी पा सकते है। प्रदेश के शासक के दिशानिर्देश अनुसार सभी सेवायोजन कार्यालयों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिससे सरकार का प्रयास प्रदेश में बेरोजगारी कम करना है।

अगर आप भी नौकरी खोज रहे है तब आपको मेरठ में होने वाले रोजगार मेले समयानुसार सामिल होना चाहिए जिससे आप अपनी नौकरी सुनश्चित कर सके। जिला कार्यक्रम इकाई के उपाध्यक्ष शशि भूषण उपाध्याय के अनुसार मेरठ के सभी 12 ब्लॉक में रोजगार मेला आयोजित किया जायगा। मेले का सुभारंभ 2 जनवरी 2024 से नेहरू विद्या पीठ हायर सेकंडरी स्कूल विकासखंड खरखोदा से किया जायेगा।

अगर आप भी 10वी, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा स्नातक पास उम्मीदवार है और पसन्द की नौकरी पाना चाहते है तब आपको Meerut Rojgar Mela 2024 में भाग लेने का सुनहरा अवसर है।

रोजगार मेले में सामिल होकर उम्मीदवार भाग ले रही कम्पनियों में नौकरी पा सकते है। इच्छुक छात्र यूपी रोजगार मेला 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी ध्यान पूर्वक जांचे।

मेरठ रोजगार मेला 2024 कार्यक्रम स्थान और तिथियां

मेरठ में आयोजित हो रहे रोजगार मेले कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल साझा किया गया है। जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपनी नजदीकी लोकेशन पर आयोजित हो रहे रोजगार मेले में सामिल होकर नौकरी पा सके। इक्चुक उम्मीदवार रोजगार मेले में सामिल होने से पहले सेवायोजन की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण अवश्य करें। जिसकी सीधी लिंक नीचे साझा की गई है।

  • 2 जनवरी 2024: नेहरू विद्या पीठ हायर सेकंडरी स्कूल विकासखंड खरखोदा
  • 5 जनवरी 2024: कंपोजिट विद्यालय मोहद्दीनपुर विकासखंड मेरठ
  • 8 जनवरी 2024: चौ. प्रेमनाथ सिंह केवी इंटर कालेज माछरा विकास खंड माछरा
  • 11 जनवरी 2024: जनता आदर्श इंटर कॉलेज कपसाड़ विकास खंड सरधना
  • 15 जनवरी 2024: वारहा मालवीय मैमोरियल इंटर कॉलेज, गढ़रोड (मऊखास) विकास खंड रजपुरा
  • 17 जनवरी 2024: परीक्षितगढ इंटर कॉलेज विकासखंड परीक्षितगढ
  • 19 जनवरी 2024: किसान इंटर कॉलेज गोटका विकासखंड सरूरपुर
  • 22 जनवरी 2024: गुरूकुल सर्वोदय इंटर कॉलेज, पांचली खुर्द विकासखंड जानी खुर्द
  • 24 जनवरी 2024: राजकीय इंटर कॉलेज हस्तिनापुर विकासखंड हस्तिनापुर
  • 27 जनवरी 2024: कृषक इंटर कॉलेज मवाना विकासखंड मवाना कलां
  • 29 जनवरी 2024: बीपी इंटर कॉलेज विकासखंड दौराला
  • 31 जनवरी 2024: एसएसएसएस पीजी कॉलेज रासना विकास खंड रोहटा

Meerut Rojgar Mela 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Resume
  • Adhar Card
  • PAN Card
  • 10th,12th, Iti, Diploma, Graduate, Educational Marksheet
  • Bank Passbook
  • 4 Photo
पंजीकरण लिंक Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप Click Here
टेलीग्राम चैनल Click Here
अन्य नौकरियां Click Here

आवश्यक सूचना:

  • सभी छात्र फॉर्मल ड्रेस में कैंपस पहुंचे।
  • कंडीडेट इंटरव्यू के लिए समय से आए।
  • इंटरव्यू के समय अपने सभी ओर्जिनल डॉक्यूमेंट साथ लाए।

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से Meerut Rojgar Mela 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास Rojgar Mela 2024 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी Rojgar Mela 2024 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी रोजगार मेले का लाभ उठाकर नौकरी पा सके।

7 thoughts on “Rojgar Mela 2024: मेरठ के सभी ब्लॉक में रोजगार मेले का आयोजन, नोट कर लें तारीख और समय”

  1. I have done MBA in 2012 but after that I don’t do any kind of job but from last month’s I working in Whole Sale Shop….. So I just ask you can I apply in Rojgar Mela …… Thanks I kindly hope you answer my question shortly….

    Reply
  2. Hello
    I’m Akshay Sharma
    I have done I. T. I Trade Electrican pass 2021+ Tata steel Ltd company apprentice complete 2023 and Electrican work at shop for experience in 3years. Thank you Can apply in Rojgar male Job any compney.

    Reply

Leave a Comment