RO-ARO और यूपी पुलिस भर्ती मामले में एसटीएफ का बड़ा खुलासा, 80 करोड़ से अधिक की वसूली का दावा

RO-ARO And UP Police Bharti News: उत्तर प्रदेश आरओ एआरओ और यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामले में एसटीएफ अपनी तरफ से जांच पड़ताल कर रही है कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसटीएफ ने अपनी जांच पड़ताल से खुलासा किया है कि इन परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में लगभग 80 करोड़ रुपए की वसूली की गई है।

एसटीएफ के अनुसार 10 करोड़ रुपए आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा के लिए और 70 करोड़ रुपए यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा पेपर के नाम पर वसूले जा चुके है। पेपर लीक का मास्टर माइंड राजीव नयन मिश्रा अभी फरार चल रहा है। एसटीएफ की टीम उसे खोजने में जुटी हुई है। शुभम मंडल को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ और यूपी पुलिस पूछताक्ष कर रही है।

एसटीएफ अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए ऐसे लोगो को गिरफ्तार कर रही है जो इस मामले से जुड़े हुए है। एसटीएफ ऐसे सभी आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहती है जो इस मामले में जोड़े हुए है। इसी वजह से लगातार एसटीएफ द्वारा जगह जगह छापेमारी को जा रही है जिससे जुड़े अन्य सुराग भी सामने आ जाए।

Leave a Comment