Rajashthan Mega Job Fair 2023: जयपुर में 400 से अधिक कंपनियों द्वारा विशाल रोजगार मेले का आयोजन

Rajashthan Mega Job Fair 2023 (राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 )

IT Mega Job Fair 2023 Jaipur Rajasthan : राज्यस्थान सरकार की तरफ़ से रोजगार मेले को लेकर एक नई पहल शुरू हुई है। राजस्थान में इस दिन को आईटी डे की तरह मनाया जा रहा है। एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 में 20 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को योग्यता के अनुसार नौकरी मिलेंगी। राजस्थान के जयपुर में आयोजित हो रहे रोजगार मेले में देशभर की प्रसिद्ध 400 से अधिक प्राइवेट कंपनी भाग लेगी। अगर आप भी 10 वी, 12 वी, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार है तो अपनी योग्यता के अनुसार पसन्द की नौकरी पाना चाहते है तो Rajasthan Mega Job Fair 2023 में भाग लेने का सुनहरा अवसर है।

संस्था का नामराज्यस्थान सरकार रोजगार आयोग
पदनामविभिन्न
कुल पद20000+
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानजयपुर
वर्गमहिला /पुरुष

Rajashthan Mega Job Fair 2023 Notification Details

राजस्थान जयपुर रोजगार मेला 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। जो उम्मीदवार प्राइवेट कंपनी में सीधे भर्ती करना चाहते है। वह इस मेले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नीचे लिंक मिल जायेगी। इस मेले में केवल राजस्थान राज्य के योग्य उम्मीदवार ही भाग ले सकते है। दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को इस रोजगार मेले में वरीयता नही दी जाएगी।

Rajasthan Mega Job Fair 2023 में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े।

Company400+
Job LocationAll India
DesignationTrainee Base/ Full Time
Interview Date20 to 21/03/2023
Time9:30AM to 06:00AM
Vecancy20000+
Salary9,000 – 50,000
Qualification10th, 12th, ITI, Diploma, Greduation
OvertimeAs par Company Rules
ExperienceFresher And Experience Both
Minimum Age Limit18 Year
GenderMale/Female

Rajasthan IT Mega Job Fair 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Resume
  • Adhar Card
  • PAN Card
  • 10th,12th, Iti, Diploma, Btech, Greduation Marksheet
  • Bank Passbook
  • 4 Photo

Jaipur Rajasthan IT Mega Job Fair 2023 आयोजन स्थान

Venue – Rajasthan Collage/ Commerce Collage J.L.N Marg Jaipur Rajasthan

राजस्थान जयपुर रोजगार मेला 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

  • राजस्थान जयपुर रोजगार मेला 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट itjobfair.rajasthan.gov.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
ऑनलाइन पंजीकरणClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Interview Releted Qustion

Basic Questions Answers

इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान रोजगार मेला 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास Rajasthan IT Mega Job Fair 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी Jaipur Rajasthan Mega Job Fair 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी राजस्थान रोजगार मेला जयपुर का लाभ मिल सके।

1 thought on “Rajashthan Mega Job Fair 2023: जयपुर में 400 से अधिक कंपनियों द्वारा विशाल रोजगार मेले का आयोजन”

Leave a Comment