Railways Business: भारतीय रेलवे सरकारी नौकरी के अलावा बिजनेस भी देता है। जिसमे कोई भी इसमें सामिल होकर काम कर सकता है। आपने अक्सर रेलवे स्टेशन पर कुछ दुकानें तो देखी होंगी। जिनपर चाय, बिस्किट्स और नमकीन आदि मिलती है। लेकिन इस बारे में बहुत कम लोग जानते है कि रेलवे स्टेशन पर दुकान कैसे खोला जाए। आज की इस पोस्ट में हम यही जानेंगे की किस तरह रेलवे स्टेशन पर दुकान खोली जा सकती है।
रेलवे प्लेटफॉर्म पर कैसे खोले दुकान
भारतीय रेलवे स्टेशन पर जो दुकानें लगी होती है उससे हर दिन काफी मोटी कमाई होती है। छोटे बड़े दुकानदार इसे खोलने के बारे में सोचते तो है। लेकिन अधिक जानकारी ना मिलने के अभाव में यह एक सपना ही रह जाता है। लेकिन हम यहां पूरा प्रॉसेस बताएंगे।
रेलवे स्टेशन पर दुकानों के लिए भारतीय रेलवे टेंडर जारी करता है। जिसमे आवेदन कर पात्र दुकानदार के लिए लाइसेंस मिल जाता है। लेकिन खोलने से पहले रेलवे आपकी दुकान और सामान के हिसाब से चार्ज भी लेता है। जो अनुमानित 40 हजार से 3 लाख तक हो सकती है। दुकान पर समान की रेट IRCTC तय करती है। रेलवे के अनुसार जारी रेट तालिका के अनुसार ही आपको बिक्री करनी रहती है।
रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- बैंक डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अन्य दस्तावेज
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए टेंडर हेतु आवेदन करना होता है। लेकिन आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि रेलवे ने इसके लिए टेंडर निकाला है या नही। रेलवे के टेंडर देखने के लिए आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टेंडर सेक्शन चेक करना होगा। टेंडर की जानकारी होने पर आप जोनल ऑफिस या डीआरएस ऑफिस में जाकर फॉर्म भर सकते है। फार्म में भरी जानकारी रेलवे चैक करता है। अगर आप इसके लिए पात्र है तब आपको टेंडर का लाइसेंस दे दिया जाता है।
Hi sir .Mr.kanhaiya Pandey railway station per dukaan kholna chahta hun iske liye aapse madad chahie
yes bataye
Sir I want to open a shop at railway station
Yes, tender details