QCI Recruitment 2023: क्वालिटी काउंसिल में परीक्षक के 553 पदों पर आ गई भर्ती, यहां से करें आवेदन

QCI Recruitment 2023: क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) द्वारा परीक्षक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 553 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 जुलाई से शुरू हो चुके है जो 4 अगस्त 2023 तक चलेंगे। क्वालिटी काउंसिल भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 सितंबर 2023 को किया जायेगा जबकि एडमिट कार्ड 14 अगस्त को ही जारी कर दिए जायेंगे।

इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार QCI Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट qcin.org पर विजिट कर सकते है।

QCI Recruitment 2023 Notification Overview

QCI Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामक्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया
पदनामपरीक्षक
कुल पद553
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

QCI Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 जुलाई से शुरू हो चुके है जो 4 अगस्त 2023 तक चलेंगे। प्रिलिम्स परीक्षा 03 सितंबर को और मैंस परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएंगी। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार घोषित आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करें।

आवेदन प्रारंभ तिथि14/07/2023
अन्तिम तिथि04/08/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि04/08/2023
प्रीलिम्स परीक्षा तिथि03/09/2023
प्रीलिम्स एडमिट कार्ड उपलब्ध14/08/2023
मैंस एडमिट कार्ड उपलब्ध18/09/2023
मैंस परीक्षा तिथि01/10/2023
रिज़ल्ट17/11/2023

आवेदन शुल्क

क्यूसीआई भर्ती 2023 के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदक शुल्क 1000 रुपए जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 रखा गया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भूगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस1000 रुपए
एससी /एसटी500 रुपए
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयु सीमा

क्यूसीआई भर्ती 2023 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है।

न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु35 वर्ष
क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

Quality Council Of India Vacancy 2023: कुल पदों की संख्या

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया में कुल 553 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। पोस्ट के अनुसार पदों की अधिक जानकारी यहां दी गई है।

  • Bio-Technology : 50 Post
  • Bio-Chemistry : 20 Post
  • Food Technology : 15 Post
  • Chemistry : 56 Post
  • Polymer Science and Technology : 09 Post
  • Bio-Medical Engineering : 53 Post
  • Electronics & Communication : 108 Post
  • Electrical Engineering : 29 Post
  • Computer Science & Information Technology : 63 Post
  • Physics : 30 Post
  • Civil Engineering : 9 Post
  • Machenical Engineering : 99 Post
  • Metallurgical Engineering : 4 Post
  • Textile Engineering : 8 Post

QCI Recruitment 2023 Eligibility: जरूरी पात्रता

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया में परीक्षक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जरूरी पात्रता से जुड़ी सभी जानकारी ध्यान से देखनी चाहिए। पोस्ट के अनुसार अधिक जानकारी यहां दी गई है जिसे भली भांति पढ़ ले। उम्मीदवार अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देख सकते है।

  • Bio-Technology : Master Degree in Bio-Technology/ Micro Biology/ Molecular-Biology/ Bio Physics or equivalen.
  • Bio-Chemistry : Master Degree in Biochemistry or equivalent.
  • Food Technology : Bachelor Degree in Food Technology/ Engineering or equivalent.
  • Chemistry : Master Degree in Chemistry or BachelorDegree in Chemical Technology/ Engineering or equivalent
  • Polymer Science and Technology : Master Degree in Polymer Science or Bachelor Degree in Polymer Technology / Engineering or equivalent
  • Bio-Medical Engineering : Bachelor Degree in Bio-Medical Technology/ Engineering or equivalent
  • Electronics & Communication : Engineering Bachelor Degree in Electronics Technology/ Engineering or Electronics & Telecommunication Technology/ Engineering or equivalent
  • Electrical Engineering: Bachelor Degree in Electrical Technology/ Engineering or equivalent
  • Computer Science & Information Technology: Master Degree in Computer Science/ Information Technology or Bachelor Degree in Engineering/Technology in Computer Science/ Information Technology or equivalent
  • Physics: Master Degree in Physics or equivalent
  • Civil Engineering: Bachelor Degree in Civil Technology/ Engineering or equivalent
  • Mechanical Engineering : Bachelor Degree in Mechanical Engineering /Technology or equivalent
  • Metallurgical Engineering : Bachelor Degree in Engineering/Technology in Metallurgy or equivalent
  • Textile Engineering : Bachelor Degree in Textile Engineering /Technology or equivalent

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • इन्टरव्यू
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया भर्ती 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट qcin.org से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

अक्सर पूछे जानें वाले सवाल

क्वालिटी काउंसिल इंडिया QCI भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Quality Council Of India Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2023 है।

क्यूसीआई भर्ती 2023 कितने पदों पर हो रही है?

क्यूसीआई परीक्षक भर्ती 2023 के लिए कुल 553 पद रिक्त है जिनके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

क्यूसीआई भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू डॉक्यूमेंट सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Leave a Comment