ONGC Apprentice Recruitment 2023: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन में 2500 पदों पर निकली सीधे भर्ती

ONGC Apprentice Recruitment 2023: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2500 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है।

एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के लिए 18 से 24 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। ONCG की तरफ से भर्ती हेतु आवेदन निशुल्क रखा गया है।

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है जो 20 सितंबर 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार ONGC Apprentice Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर विजिट कर सकते है।

ONGC Apprentice Recruitment 2023 Notification Overview

Oil And Natural Gas Corporation Limited Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड
पदनामअप्रेंटिस
कुल पद2500
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि01/09/2023
अन्तिम तिथि20/09/2023

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस0
एससी /एसटी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु24 वर्ष
ONGC अप्रेंटिस भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

ONGC Apprentice Vacancy 2023: कुल पद

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड में कुल 2500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। सेक्टर अनुसार पदों की जानकारी नीचे दी गई है।

सेक्टरपद
नॉर्दन159
मुंबई436
वेस्टर्न732
ईस्टर्न593
साउदर्न378
सैंट्रल202

ONGC Apprentice Recruitment 2023 Eligibility: जरूरी योग्यता

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक पास होना चाहिए। पोस्ट के अनुसार योग्यता जानकारी नीचे दी गई है।

  • Library Assistant : Passed 10th class examination
  • Cabin/Room Attendant : Passed 10th class examination
  • Dresser (medical) : Passed 10th class examination
  • House Keeper (Corporate) : Passed10th class examination
  • Office Assistant : Passed 12th class examination
  • Mechanic Auto Electronics : ITI in Mechanic Auto Electrical & Electronics
  • Computer Operator and Programming
  • Assistant (COPA) : ITI in COPA Trade
  • Draughtsman (Civil) : ITI in Draughtsman (Civil)
  • Electrician : ITI in Electrician trade
  • Electronics Mechanic : ITI in Electronics Mechanic
  • Fitter : ITI in Fitter
  • Information & Communication Technology System Maintenance : ITI in Information technology
  • Instrument Mechanic : ITI in Instrument Mechanic
  • Fire Safety Technician (Oil & Gas) : ITI in Fire & Safety
  • Machinist : ITI in Machinist
  • Mechanic Automobile (Advanced Diesel Engine) :ITI in Diesel Mechanic
  • Mechanic (Motor Vehicle): ITI in Mechanic Motor Vehicle
  • Mechanic Diesel : ITI in Diesel Mechanic
  • Medical laboratory Technician ( Cardiology and Physiology) : ITI In Medical Laboratory Technician ( Cardiology and Physiology)
  • Medical laboratory Technician
  • ( Pathology) : ITI In Medical Laboratory Technician(Pathology)
  • Medical Laboratory Technician(Radiology) : ITI in Medical laboratory Technician (Radiology)
  • Refrigeration and Air Conditioning : Mechanic Trade Certificate in Mechanic Refrigeration and Air Conditioning
  • Stenographer (English) : ITI in Stenography (English)
  • Surveyor : ITI in the Surveyor
  • Industrial Welder (Oil & Gas) : ITI in the trade of Welder
  • Executive (HR) : B.B.A degree
  • Accounts Executive : Bachelor’s degree (Graduation) in Commerce
  • Laboratory Assistant (Chemical Plant) : B.Sc. (Chemistry)
  • Data Entry Operator : Graduate
  • Secretarial Assistant : Graduate
  • Store keeper : Graduate
  • Civil Executive :Diploma in the respective disciplines of Engineering
  • E&T Executive : Diploma in the respective disciplines of Engineering
  • Electrical Executive : Diploma in the respective disciplines of Engineering
  • Electronics Executive : Diploma in the respective disciplines of Engineering
  • Instrumentation Executive : Diploma in the respective disciplines of Engineering
  • Mechanical Executive : Diploma in the respective disciplines of Engineering
  • Fire Safety Executive : Diploma in Fire & Safety
  • Petroleum Executive : Graduate with Geology as one of the subject

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जायेगा। मेरिट लिस्ट पिछली परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर बनाई जाएगी। इस भर्ती के लिए किसी भी तरह की परीक्षा का आयोजन नही किया जायेगा।

ONGC Apprentice Recruitment 2023 Salary

पद नामसैलरी
ग्रैजुएट अप्रेंटिस9000 रूपये
डिप्लोमा अप्रेंटिस8000 रुपए
ट्रेड अप्रेंटिस7000 रुपए

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

Oil And Natural Gas Corporation Limited: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनLink 1 | Link 2
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से ONGC Apprentice Bharti 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास Oil And Natural Gas Corporation Limited Bharti से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी ONGC Apprentice Recruitment 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2023 का लाभ मिल सके।

Leave a Comment