NHPC Trainee Engineer Recruitment 2024: एनएचपीसी में ट्रेनी इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती

NHPC Trainee Engineer Recruitment 2024: नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) की तरफ से ट्रेनी इंजीनियर और ऑफिसर पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 98 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है।

इच्छुक उम्मीदवार रिक्त पदों पर 2 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन करने हेतु एनएचपीसी की अधिकारिक वेबसाइट intranet.nhpc.in या नीचे दी गई सीधे लिंक पर जाकर सीधे आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

NHPC Trainee Engineer Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामनैशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कार्पोरेशन लिमिटेड
पदनामट्रेनी इंजीनियर/ ऑफिसर
कुल पद98
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि02/01/2024
अन्तिम तिथि22/01/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि22/01/2024

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस295 रुपए
एससी /एसटी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु
अधिकतम आयु30 वर्ष
एनएचपीसी भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

NHPC Trainee Engineer Vacancy 2024: कुल पद

इस भर्ती के माध्यम से ट्रेनी इंजीनियर और ऑफिसर के कुल 98 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। पोस्ट अनुसार पदों की जानकारी यहां साझा की गई है।

  • ट्रेनी इंजीनियर (सिविल): 22 पद
  • ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) : 17 पद
  • ट्रेनी इंजीनियर ( मेकेनिकल): 50 पद
  • ऑफिसर (फाइनेंस): 09 पद

NHPC Trainee Engineer Recruitment 2024 Eligibility: जरूरी योग्यता

  • ट्रेनी इंजीनियर (सिविल): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ सिविल ट्रेड से इंजीनियरिंग में बेचलर में होना चाहिए।
  • ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ इलेक्ट्रिकल ट्रेड से इंजीनियरिंग में बेचलर में होना चाहिए।
  • ट्रेनी इंजीनियर ( मेकेनिकल): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ मेकेनिकल ट्रेड से इंजीनियरिंग में बेचलर में होना चाहिए।
  • ट्रेनी ऑफिसर: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से CA/ ICWA/ CMA परीक्षा पास किया होना चाहिए।

एनएचपीसी ट्रेनी इंजीनियर भर्ती 2024 सैलरी

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनी ऑफिसर पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 50000 से 160000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जायेगा।

चयन प्रकिया

  • मैरिट लिस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • एएनएचपीसी ट्रेनी इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट intranet.nhpc.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से NHPC Trainee Engineer Bharti 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास NHPC Trainee Engineer Recruitment 2024 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी NHPC Bharti के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके।

4 thoughts on “NHPC Trainee Engineer Recruitment 2024: एनएचपीसी में ट्रेनी इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती”

  1. Hello sir
    Sir main diploma 2020 ka passout hu.
    Aur mere pass 1year ka experience hai main Kubota escort agri machinery me job kr rha mai apply kr skta hu

    Reply

Leave a Comment