मैनपुरी में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन, इंटरव्यू से होगा चयन

उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में 27 दिसंबर 2024 को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। आयोजित हो रहे कैंपस प्लेसमेंट में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी प्रतिभाग करेंगी। जिसमें 10वीं के साथ डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मेकैनिक, मोटर मैकेनिक, फिटर, पेंटर जनरल, टर्नर, मशीनिस्ट ट्रेड से ITI पास एवं मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और ऑटोमोबाइल ट्रेड से पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारी छात्र सामिल हो सकते है। जोकि गत वर्ष 2022,23 और 2024 में पासआउट होने चाहिए। सामिल होने वाले छात्रों की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष के होनी चाहिए।

इस कैंपस प्लेसमेंट में किसी भी ट्रेड से आईटीआई या पॉलीटेक्निक पास महिला छात्र सामिल हो सकती है। इस भर्ती के माध्यम से चयन होने के बाद छात्रों को 13992 रूपये महीने सैलरी मिलेंगी। ऐसे उम्मीदवार जो इस कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होना चाहते है वह अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ 27 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय मैनपुरी पहुंच सकते। आपको बता दे यह कैंपस प्लेसमेंट पूरी तरह निशुल्क है। इसलिए इस भर्ती के लिए छात्र किसी को किसी तरह के शुल्क का भुगतान न करे।

CompanyNew Holland Industrial Pvt Ltd
LocationGreater Noida
DesignationApprentice
Vecancy50+
Salary12992
Attendance Award1000
Bus & CanteenFREE
Over TimeAvailable
Qualification10+ITI/ Diploma
Pass Out Year2021,22,23
ExperienceFresher
Age Limit18-24
GenderMale/ Female

Interview Address

Venue : जिला सेवायोजन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर मैनपुरी उत्तर प्रदेश
Interview Date: 27/12/2024
Time: 09:00AM

Leave a Comment