NEIGRIHMS Recruitment 2023: नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एवम मेडिकल साइंस में निकली भर्ती

NEIGRIHMS Recruitment 2023: नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एवम मेडिकल साइंस द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 105 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एवम मेडिकल साइंस में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

NEIGRIHMS भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है जो 26 फरवरी 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार NEIGRIHMS Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट hllneigrihms.cbtexam.in पर विजिट कर सकते है।

NEIGRIHMS Notification 2023 Details Overview

NEIGRIHMS Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामनॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एवम मेडिकल साइंस
पदनामविभिन्न
कुल पद105
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि03/11/2023
अन्तिम तिथि23/11/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि23/11/2023

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी500 रुपए
एससी /एसटी/ईडब्ल्यूएस250 रुपए
पीडब्ल्यूडी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु27-35 वर्ष
NEIGRIHMS भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

NEIGRIHMS Vacancy 2023: कुल पद

  • Assistant Accounts Officer : 1 Post
  • Junior Accounts Officer : 3 Post
  • Store Keeper : 7 Post
  • Assistant Dietician : 1 Post
  • Radiographer : 6 Post
  • Medical Social Worker : 2 Post
  • Junior Engineer (Electrical) : 1 Post
  • Junior Engineer (Civil) : 1 Post
  • Physiotherapist : 1 Post
  • Occupational Therapist : 1 Post
  • Warden/ Lady Warden : 2 Post
  • Technician Endoscopy/ Colonoscopy : 2 Post
  • Lower Division Clerk : 10 Post
  • Record Clerk: 7 Post
  • Dark Room Assistent : 2 Post
  • Mechanic : 1 Post

NEIGRIHMS Recruitment 2023 Eligibility : जरूरी योग्यता

  • Technician Endoscopy/ Colonoscopy : विज्ञान से 12वीं पास होना चाहिए। एंडोस्कोपी टेक्नोलॉजी से डिप्लोमा या बीएससी होना चाहिए।
  • Lower Division Clerk : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए। 35 वर्ड प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
  • Mechanic: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं के साथ पोस्ट संबन्धित ट्रेंड से आईटीआई पास होना चाहिए।
  • Dark Room Assistent: 10वीं के साथ रेडियोग्राफी में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • रिकॉर्ड क्लर्क: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए। मांगी गई टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
  • Assistant Accounts Officer : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री पात्रता होनी चाहिए।
  • Junior Accounts Officer : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री पात्रता होनी चाहिए।
  • Store Keeper : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बेचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • Assistant Dietician : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फूड एंड न्यूट्रीशन/होम साइंस/ फूड सर्विस से एमएससी होना चाहिए।
  • Radiographer : रेडियोग्राफी में 3 वर्षीय बीएससी होनी चाहिए।
  • Medical Social Worker :
  • Junior Engineer (Electrical): सोशल वर्क्स / अप्लाइड सोशियोलॉजी से मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  • Junior Engineer (Civil) : इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग से बैचलर डिग्री या 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
  • Physiotherapist : फिजियोथेरेपी में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
  • Occupational Therapist : ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
  • Warden/ Lady Warden : होटल मैनेजमेंट/ हाउस कीपिंग/ मैटेरियल मैनेजमेंट/ पब्लिक रिलेशन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • NEIGRIHMS भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hllneigrihms.cbtexam.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment