NDA Group C Recruitment 2024: एनडीए ग्रुप सी के 198 पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन

NDA Group C Recruitment 2024: राष्टीय सुरक्षा अकादमी द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एनडीए ग्रुप सी के पदों पर आवेदन करने का सुनहरा अवसर है। जो उम्मीदवार राष्टीय सुरक्षा अकादमी में नौकरी पाना चाहते है वह इस भर्ती के विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए कुल 198 रिक्त पद है जिनपर आवेदन आमंत्रित किए गए है।

एनडीए ग्रुप सी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी 2024 से शुरू हो चुके है जो 16 फरवरी 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करे। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट ndacivrect.gov.in पर विजिट कर सकते है।

NDA Group C Notification 2024 Details

NDA Group C Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामराष्टीय सुरक्षा अकादमी
पदनामविभिन्न
कुल वेकेंसी198
एनडीए आधिकारिक
वेबसाइट
ndacivrect.gov.in
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि27/01/2024
अन्तिम तिथि16/02/2024
परीक्षा तिथिअनुसूची के अनुसार
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस0
एससी /एसटी0
सभी महिलाएं0
भूगतानआवेदन करने वाले किसी उम्मीदवार से किसी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25 से 27 पद के अनुसार
एनडीए ग्रुप सी भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

NDA Group C Vacancy 2024: कुल पद

पद नामपद
मल्टी टास्किंग स्टाफ
(MTS)
151
लोअर डिवीजन क्लर्क16
कारपेंटर02
नक़्शानवीस
(Draughtsman)
02
सिविल मोटर ड्राइवर OG03
स्टेनोग्राफर01
सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट- II01
रसोइया14
फायरमैन02
टीए प्रिंटिंग01
टीए-बेकर और हलवाई
(TA-Baker & Confectioner)
01
टीए-साइकिल रिपेयरर02
टीए बूट रिपेयर01
कंपोजिटर कम प्रिंटर01
कुल पद198

NDA Group C Recruitment 2024 Eligibility: जरूरी पात्रता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 10 वी पास होना आवश्यक है। पदों के अनुसार 10वी, 12वी और आईटीआई पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि शैक्षिक योग्यता के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक अधिसूचना देखें।

चयन प्रकिया

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट ( पोस्ट के अनुसार)
  • डॉक्युमेंट सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • एनडीए ग्रुप सी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। आप ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट ndacivrect.gov.in या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि और दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
ऑनलाइन आवेदन Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप Click Here
ऑफिशियल अधिसूचना Click Here
टेलीग्राम चैनल Click Here

Leave a Comment