Navy Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2023: नेवी यार्ड में 8वीं, 10वीं, ITI पास के लिए निकली भर्ती

Navy Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2023: रक्षा मंत्रालय नेवी नवल डॉकयार्ड द्वारा विभिन्न अप्रेंटिस पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 281 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। एक अच्छी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए नेवी नवल डॉकयार्ड में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

नेवी नवल डॉकयार्ड भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 जून से शुरू हो चुके है जो 24 जून 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार Navy Naval Dockyard Apprentice Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट navaldock.recttindia.in पर विजिट कर सकते है।

Navy Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2023 Notification Details

Navy Naval Dockyard Apprentice Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामनेवी नवल डॉकयार्ड
पदनामअप्रेंटिस
कुल पद281
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि03/06/2023
अन्तिम तिथि24/06/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि24/06/2023
परीक्षा तिथिअनुसूची के अनुसार
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस0
एससी /एसटी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान नही लिया जायेगा।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु14 वर्ष
अधिकतम आयु21 वर्ष
नेवी नवल डॉकयार्ड भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

Navy Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2023 : कुल पद

  • Fitter : 42 Post
  • Mason (BC) : 08 Post
  • I&CTSM : 03 Post
  • Electrician : 38 Post
  • Electronics Mechanic : 24 Post
  • Electroplater : 01 Post
  • Foundry Man : 01 Post
  • Mechanic (Diesel) : 32 Post
  • Instrument Mechanic : 07 Post
  • MMTM : 12 Post
  • MACHINIST : 12 post
  • PAINTER(G) : 9 Post
  • PATTERN MAKER: 2 Post
  • MECHANIC REF. & AC : 7 Post
  • SHEET METAL WORKER : 3 Post
  • PIPE FITTER : 12 Post
  • SHIPWRIGHT (WOOD) : 17 POst
  • TAILOR(G): 3 Post
  • WELDER(G&E) : 19 Post
  • RIGGER : 12 Post
  • FORGER & HEAT TREATER : 01 Post
  • SHIPWRIGHT (STEEL) :16 Post

Navy Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2023 के लिए जरूरी पात्रता

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं पास होना चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय NCVT/ SCVT से सम्बन्धित ट्रेड से आईटीआई पास होना चाहिए।

चयन प्रकिया

  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल जांच
  • मेरिट सूची दस्तावेज सत्यापन

कितनी मिलेंगी सैलरी?

नेवी मुंबई यार्ड में चयनित होने वाले फ्रेशर उम्मीदवारों को 6000 रुपए और आईटीआई पास उम्मीदवारों को 7000 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी। दूसरे वर्ष से सैलरी 10 प्रतिशत बड़ा दिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • नेवी नवल डॉकयार्ड भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट navaldock.recttindia.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से Navy Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास Navy Naval Dockyard Apprentice Bharti 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी Navy Naval Dockyard Apprentice Vacancy 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी नेवी नवल डॉकयार्ड भर्ती 2023 का लाभ मिल सके।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page