मैनपुरी में आयोजित रोजगार मेले में 264 का हुआ चयन, मौके पर वितरित किए ज्वाइनिंग लेटर

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे 264 छात्रों का चयन किया गया। मेले में विभीन्न कंपनियों ने प्रतिभाग किया। मेले में 451 छात्रों ने भाग लिया था। मेले का आयोजन एसएन विमला आईटीआई विनोदपुर में आयोजित किया गया। भोगांव विधायक अंकित अग्निहोत्री ने इस मेले का उद्घाटन किया।

मेले में सामिल कंपनिया में रूफ ऑटोमोबाइल द्वारा 31, चेकमेट सिक्युरिटी सर्विस 19, एक्जेट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड 9, एमसीएम प्राइवेट लिमिटेड 10, डीबीजी इंटरप्राइजेज 10, रिलायंस जियो 18, के एच वाई 8, g4 एस सिक्योरिटी सर्विस 60, जीडी एक्स सिक्योरिटी 60, पुखराज हर्बल 19, एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस 4, एलआईसी 16 पदों पर चयन किया गया।

मेले में राजकीय आईटीआई प्रधानाचार्य मनमोहन मिश्रा, सेवायोजन कार्यालय सहायक रवीश मिश्रा और अन्य सहायक उपस्थिति रहें।

Leave a Comment