उत्तर प्रदेश के काशी वाराणसी में 371 कम्पनियों द्वारा दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का आयोजन 4 जनवरी और 5 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान वाराणसी में आयोजित किया गया। जिसमें 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमबीए, एलएलबी सहित सभी पात्रता रखने वाले तकरीबन 25000 छात्र जॉब पाने की चाह में सामिल हुए।
जिसमें से 15000 से अधिक छात्रों को LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, सिसका इलेक्ट्रिकल, ल एंड टी, पुखराज हेल्थ केयर, आशा इंडस्ट्रीज, सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी बड़ी कंपनियों ने बैकिंग, मार्केटिंग, सिक्युरिटी आदि विभागो में चयनित कर ऑफर लेटर वितरित किए गए।
आयोजिति हुए संसद रोजगार मेले के माध्यम से चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9000 से 40000 रूपये सैलरी मिलेंगी।