Karnataka Gruha Jyothi Scheme 2023: कर्नाटक ग्रह ज्योति योजना शुरू, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी सरकार

Karnataka Gruha Jyothi Scheme 2023: कर्नाटक सरकार की तरफ से ग्रह ज्योति योजना 2023 का ऐलान किया गया है। कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में मुख्य मंत्री सिद्दारमैया द्वारा ग्रह ज्योति योजना का सुभारंभ किया गया है।

रविवार से ग्रह ज्योति योजना के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमे पहले ही दिन 55000 से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कर लिया है। अब बडी संख्या में पंजीकरण आने की उम्मीद लगाई जा रही है। अगर आप भी कर्नाटक राज्य के निवासी है और ग्रह ज्योति योजना 2023 का लाभ लेना चाहते है। तो जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट sevasindhugs.karnataka.gov.in पद जाकर अपना पंजीकरण करा ले।

जिससे आपको भी 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिल सके। 200 यूनिट बिजली फ्री मिलने से गरीब परिवारों को काफ़ी लाभ मिलेगा। उनका एक बिजली से पड़ा बोझ कम हो जायेगा। सरकार की ओर से जारी नई पहल का सभी लोग स्वागत कर रहे है।

ग्रह ज्योति योजना के लिए शुरू हुए पंजीकरण

कर्नाटक राज्य के ऊर्जा विभाग के अनुसार रविवार से ग्रह ज्योति योजना के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए गए है। पंजीकरण के लिए सेवा सिंधु नाम से नया पोर्टल लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से इच्छुक व्यक्ति अपने आप को पंजीकृत कर सकते है।

सभी को ग्रह ज्योति योजना का लाभ देने के लिए पेज को बेहद सुलभ बना दिया गया है। जिससे हर कोई पंजीकृत कर सके। कर्नाटक गृह ज्योति योजना 2023 के लिए पंजीकरण हेतु उपभोक्ताओं को बिल ग्राहक आईडी, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण किया जा सकता है।

उपभोक्ता इस योजना के लिए अपने आप मोबाइल या पीसी से भी पंजीकरण कर सकते है। साथ ही अगर किसी उपभोक्ता को पंजीकरण में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वह 1912 पर कॉल करके सहायता भी ले सकता है।

इस योजना का फायदा क्या है

कर्नाटक ग्रह ज्योति योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे एवम गरीब परिवारों के लिए 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देना है। इस योजना का लाभ केवल मकान मालिक ही नहीं उस मकान में रह रहे किरायेदार भी ले सकते है।

ग्रह ज्योति योजना के लिए कैसे कर सकते है पंजीकरण

ग्रह ज्योति योजना 2023 के लिए पंजीकरण हेतु उपभोक्ताओं को अधिकारिक वेबसाइट sevasindhugs.karnataka.gov.in पर जाना होगा। वेवसाइट पर जाते ही एक पेज खुलेगा जिसमे ग्रह ज्योति योजना पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आयेगा। जिसमे बैजली बिल ग्राहक आईडी, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालकर पंजीकरण कर सकते है।

Leave a Comment