JSSC Diploma Level Recruitment 2023 जेएसएससी जेई के 1551 पदों पर निकली भर्ती, ऐस करें आवेदन

JSSC Diploma Level Recruitment 2023 ( झारखंड जेई भर्ती 2023 )

JSSC Diploma Level Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जेई और इंस्पेक्टर के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1551 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए JSSC Diploma Level Recruitment 2023 के माध्यम से नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

JSSC JE Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मई से शुरू होंगे जो 24 जून 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार JSSC JE Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

JSSC Diploma Level Notification 2023 Details Overview

JSSC Diploma Level Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामझारखंड कर्मचारी चयन आयोग
पदनामजेई
कुल पद1551
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

JSSC Diploma Level Recruitment 2023: महत्वपूर्ण दिनांक

JSSC Diploma Level Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 मई से शुरू होंगे जो 24 जून 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार घोषित आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करें। आखिरी तारीख के बाद संस्थान द्वारा JSSC Diploma Level Recruitment 2023 के लिए आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा।

आवेदन प्रारंभ तिथि25/05/2023
अन्तिम तिथि24/06/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि26/06/2023
परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्ध

JSSC Diploma Level Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

झारखंड जेई भर्ती 2023 के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदक शुल्क 100 रुपए जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 50 रखा गया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भूगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस100 रुपए
एससी /एसटी50 रुपए
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

JSSC Diploma Level Recruitment 2023: आयुसीमा

झारखंड जेई भर्ती 2023 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। भर्ती प्रक्रिया के तहत आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है।

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु35 वर्ष
जेएसएससी जेई भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

JSSC Diploma Level Vacancy 2023: कुल पद

  • Junior Engineer Mechanical: 26 Post
  • Junior Engineer Civil : 223 Post
  • Junior Engineer Electric : 46 Post
  • Junior Engineer Civil Urban Development & Housing Deptt.: 188 Post
  • Junior Engineer Mechanical Urban Development & Housing Deptt: 51 Post
  • Junior Engineer Civil Water Resources Department: 400 Post
  • Junior Engineer Mechanical Water Resources Department: 30 Post
  • Junior Engineer Civil Road Construction Department: 457 Post
  • Junior Engineer Agriculture: 11 Post
  • Junior Engineer Electric Electricity Department: 04 Post
  • Street Light Inspector: 55 Post
  • Pipe Line Inspector: 16 Post
  • Motor Vehicle Inspector: 44 Post

JSSC Diploma Level Recruitment 2023 के लिए जरूरी पात्रता

जेएससीसी भर्ती प्रक्रिया के तहत जेई पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रैड से इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा होना चाहिए। इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को डिप्लोमा या आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखे।

चयन प्रकिया

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट सत्यापन
  • मेडिकल जांच

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • झारखंड जेई भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।

ऑनलाइन आवेदनClick Here
(Link Activate: 25/05/2023)
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनारेगुलर | बेकलोग
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

जेएसएससी जेई भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

JSSC Diploma Level Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून 2023 है।

झारखंड जेई भर्ती 2023 कितने पदों पर हो रही है?

जेएसएससी भर्ती 2023 के लिए कुल 1551 पद रिक्त है। जिसमे जई के लिए 1436 और ispector के 115 पदों पर भर्ती होनी है।

जेएसएससी जेई भर्ती 2023 के लिए जरूरी पात्रता क्या है?

जेएसएसवी जेई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जई पदों के लिए संबंधित ट्रैड के साथ इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा और इंस्पेक्टर पदों के लिए डिप्लोमा या आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। परीक्षा पास करना आवश्यक है।

झारखंड जेई भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

उम्मीदवारों का चयन लिखिर परीक्षा, डॉक्यूमेंट सत्यापन और मेडिकल जांच के आधार पर किया जायेगा।

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से JSSC JE Bharti 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास JSSC Diploma Level Recruitment 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी JSSC Diploma Level Recruitment 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी JSSC Diploma Level Bharti का लाभ मिल सके।

Leave a Comment