Job Fair: भारत सीट्स सहित 4 कंपनियों द्वारा जॉब फेयर का आयोजन, 300 पदों पर इंटरव्यू से होगा चयन

Job Fair: भारत सीट्स सहित 4 कंपनियों द्वारा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है। इस जॉब फेयर में भारत सीट्स प्राइवेट लिमिटेड, NDR ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, Rane NSK प्राइवेट लिमिटेड, दीपक हाउसवेयर एंड टॉयज कम्पनियां सामिल होंगी। आयोजित हो रहे जॉब फेयर के माध्यम से 300 पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाएगा। ऐसे छात्र जो एक अच्छी प्राइवेट कंपनी में नौकरी खोज रहे है। उनके लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर लेकर आए है।

इस जॉब फेयर में 10वीं के साथ आईटीआई पास छात्र सामिल हो सकते है। चयनित होने वाले छात्रों को 10000 से 12000 रुपए सैलरी के साथ 1000 से 2000 रुपए अटेंडेव बोनस दिया जायेगा। ऐसे छात्र जो इस जॉब फेयर में शामिल होना चाहते है वह अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ 14 नवंबर 2024 को सुबह 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फिरोजपुर झिरका नूह हरियाणा में उपस्थिति हो सकते है।

सैलरी एवम जरूरी पात्रता

Job Fair: भारत सीट्स सहित 4 कंपनियों द्वारा जॉब फेयर का आयोजन, 300 पदों पर इंटरव्यू से होगा चयन

Interview Address

  • पता: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फिरोजपुर झिरका नूह हरियाणा
  • दिनांक: 14/11/2024
  • समय: सुबह 10 बजे

अधिकारिक नोटिस: यहां देखे

Leave a Comment