मध्य प्रदेश के शासकीय संभागीय आईटीआई जबलपुर में 11 नवम्बर 2024 को सुबह 10 बजे से प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेटिंसशिप मेला का आयोजन किया गया। जिसमे निजी क्षेत्र की सोनाटा , अर्चना इलेक्ट्रिकल, पुखराज हेल्थ केयर जैसी 16 कम्पनियां शामिल हुई। जिसमे तकनीकी शिक्षा विभाग, कौशल विकास विभाग एवं रोजगार कार्यालय जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस मेले में दसवीं, बारहवीं, आईटीआई एवं स्नातक उत्तीर्ण शिक्षा प्राप्त 650 छात्रों ने भाग लिया।
जिनमें से कंपनियों द्वारा इंटरव्यू के माध्यम से 450 छात्रों का चयन किया गया। अप्रेंटिस मेला में संयुक्त संचालक रोजगार एम एस मरकाम, संभागीय आईटीआई के प्राचार्य सुनील कुमार ललावत, प्लेसमेंट ऑफिसर ललित कुमार डेहरिया, प्रशिक्षण अधीक्षक एस के एडला, डी के राय, एस के अहिरवार एवं प्रशिक्षण अधिकारी अंकित रजक उपस्थित रहे।