आईटीसी लिमिटेड और एजीआई क्लासपैक लिमिटेड में सीधी भर्ती के लिए जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 12वीं और आईटीआई पास छात्र छात्राएं सामिल हो सकते है। इस भर्ती के माध्यम से 100 पदों पर इंटरव्यू के तहत चयन किया जाना है। एजीआई क्लासपैक लिमिटेड में चयनित अभ्यर्थियों को 15000 रुपए 6 महीने ट्रेनिंग प्रीरियड के बाद 17000 रुपए सैलरी दी जाएगी। आईटीसी लिमिटेड में चयनित होने वाले छात्रों को 13000 रुपए सैलरी का भुगतान किया जाएगा।
ऐसे छात्र जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष है और वह बिहार राज्य के रहने वाले है। तब आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार अपने समस्त मूल दस्तावेजों आधार कार्ड, बायो डाटा, मैट्रिक्स, आईटीआई मार्कशीट, फोटो इत्यादि के साथ कैंपस ड्राइव लोकेशन पर पहुंच सकते है।
Interview Address
- पता: महावोधी आईटीआई गया पटना मैन रोड बिहार 823003
- तिथि: 11/09/2024
- समय: 10:00 AM