Israel Jobs 2024: इजरायल में 10000 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास जल्दी करें आवेदन, नौकरी का अवसर

Israel Jobs 2024: उत्तर प्रदेश के ऐसे उम्मीदवार जो एक अच्छी नौकरी खोज रहे है उनके लिए इजरायल में नौकरी पाने का सुनहरा है। इजरायल ने भारत से श्रमिको की मदद मांगी गई है। भारत भी अपने सभी राज्यों से श्रमिको को भेजने की प्रकिया में जुटा हुआ है।

भारत सरकार द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 10000 मजदूरों को इजरायल जानें का अवसर दिया जायेगा। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 137250 रूपये सैलरी दी जाएगी। भर्ती के लिए परीक्षा का अयोजन 23 से 29 जनवरी के बीच राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ में किया जायेगा। जिसके लिए संस्थान द्वारा पूरी तैयारी कर ली है।

उत्तर प्रदेश में इजरायल जानें वाले मजदूरों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 है। उम्मीदवार ध्यान दे आखिरी तारीख के बाद किसी तरह के आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार www.nsdcjobx.com अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीधे आवेदन कर सकते है।

NSDC Israel Recruitment 2024 Notification Details

NSDC Israel Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामNSDC International Limited
पदनामविभिन्न
कुल पद10,000
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि04/01/2024
अन्तिम तिथि15/01/2024
परीक्षा तिथि23-29/01/2024

आवेदन शुल्क

सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्लूएस0
एससी/ एसटी/ पीएच/ सभी महिलाएं0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं लिया जायेगा।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु25 वर्ष
अधिकतम आयु45 वर्ष
Nsdc इजरायल भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

NSDC Israel Vacancy 2024: कुल पद

एनएसडीसी इंटरनेशनल लिमिटेड के माध्यम से इजरायल में 10000 पदो पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के माध्यम से प्लास्ट्रिंग वर्कर , सिरेमिक टाइल वर्कर, आयरन बैंडिंग, फ्रेम वर्क पदों पर चयन किया जाएगा।

पदनामपद
प्लास्ट्रिंग वर्कर2000
सिरेमिक टाइल वर्कर2000
आयरन बैंडिंग3000
फ्रेम वर्क3000
कुल पद10000

एनएसडीसी इंटरनेशनल लिमिटेड इजरायल भर्ती 2024 हेतु पात्रता

ऐसे उम्मीदवार जो इजरायल में भर्ती होना चाहते है। उन्हे आवेदन हेतु किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं परीक्षा पास किया होना आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना जांचे।

Israel Jobs 2024: चयन प्रकिया

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • एनएसडीसी इजरायल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nsdcjobx.com से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाप्लास्ट्रिंग वर्कर / सिरेमिक टाइल वर्कर/
आयरन बैंडिंग/फ्रेम वर्क
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से NSDC Israel Recruitment 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास NSDC Israel Bharti 2024 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी NSDC Israel Vacancy 2024 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी एनएसडीसी इजरायल भर्ती 2024 का लाभ मिल सके।

16 thoughts on “Israel Jobs 2024: इजरायल में 10000 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास जल्दी करें आवेदन, नौकरी का अवसर”

  1. Dear sir.i m mithun sharma from bijnour uttar pradesh.sir i want to ask you that kya B.A qualified person ke liye job hai isrile me.construction department me.i have 9year experiance in construction department..
    Mithun sharma

    Reply

Leave a Comment