Israel Bharti 2024: इजरायल में काम हेतु 10 हजार पदों पर निकली सीधी भर्ती, 10वीं पास के लिए अवसर

Israel Bharti 2024: इजरायल में काम हेतु 10000 श्रिमिको की भर्ती शुरू हो चुकी है। भारत सरकार एवम श्रम विभाग द्वारा इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे उम्मीदवार जो इजरायल में नौकरी पाना चाह रहे है उनके लिए सुनहरा अवसर है। इजरायल ने भारत से श्रमिको की मदद मांगी गई है। भारत भी अपने सभी राज्यों से मजदूरों को भेजने की प्रकिया में जुटा हुआ है।

भारत सरकार द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 10000 मजदूरों को इजरायल जानें का अवसर दिया जा रहा है। इससे पहले भारत की तरफ से 5000 से अधिक कंडीडेट को चयनित कर लिया है। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 137250 रूपये सैलरी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश श्रम विभाग द्वारा इस भर्ती परीक्षा का अयोजन फरवरी के अंतिम सप्ताह में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ में किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश में इजरायल जानें वाले मजदूरों के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू कर दिए है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2024 है। उम्मीदवार ध्यान दे आखिरी तारीख के बाद किसी तरह के आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार श्रम कार्यालय जाकर या नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार सीधे आवेदन फॉर्म भर सकते है।

Israel Recruitment 2024 Notification

Israel Job Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामश्रम विभाग
पदनामविभिन्न
कुल पद10,000
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथिशुरू
अन्तिम तिथि24/02/2024
परीक्षा तिथिफरवरी अंतिम सप्ताह

आवेदन शुल्क

सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्लूएस0
एससी/ एसटी/ पीएच/ सभी महिलाएं0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं लिया जायेगा।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु25 वर्ष
अधिकतम आयु45 वर्ष
इजरायल भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है।

Israel Job Vacancy 2024: कुल पद

श्रम विभाग के माध्यम से इजरायल में 10000 पदो पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के माध्यम से प्लास्ट्रिंग वर्कर , सिरेमिक टाइल वर्कर, आयरन बैंडिंग, फ्रेम वर्क पदों पर चयन किया जाएगा।

पदनामपद
प्लास्ट्रिंग वर्कर2000
सिरेमिक टाइल वर्कर2000
आयरन बैंडिंग3000
फ्रेम वर्क3000
कुल पद10000

Israel Bharti 2024 Eligibility: जरूरी योग्यता

ऐसे उम्मीदवार जो इजरायल में भर्ती होना चाहते है। उन्हे आवेदन हेतु किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं परीक्षा पास किया होना आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु नजदीकी श्रम विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

चयन प्रकिया

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • इजरायल भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार अपने जिले के नजदीक श्रम कार्यालय में जाएं।
  • श्रम विभाग कार्यालय से इजरायल भर्ती फॉर्म प्राप्त करें।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे श्रम विभाग कार्यालय में जमा करें।
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से Israel Recruitment 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास Israel Bharti 2024 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी Israel Job Vacancy 2024 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके।

21 thoughts on “Israel Bharti 2024: इजरायल में काम हेतु 10 हजार पदों पर निकली सीधी भर्ती, 10वीं पास के लिए अवसर”

  1. लिखित परीक्षा में कितने प्रश्न आते हैं,और कितने समय में परीक्षा होती हैं,अब परीक्षा कब होनी हैं, मैने भी फॉर्म भरा हुआ है,मगर अभी तक कोई कॉल नहीं आई। और उन्होंने मुझे कोई रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं दिया था। उन्होंने मेरे कागज ले लिए थे और बोला था कि मैं इसको अभी अपलोड कर दूंगा।

    Reply

Leave a Comment