IBPS PO XII Mains Phesh II Admit Card 2023: आईबीपीएस पीओ XII फेश 2 का एडमिट कार्ड जारी

IBPS PO XII Mains Phesh II Admit Card 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा पीओ XII के 3049 पदों पर भर्ती का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे आवेदक जिन्होंने IBPS PO XII Phesh II Exam 2023 के लिए आवेदन किया है वह अभ्यार्थी आईबीपीएस की अधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in से या नीचे दी गई सीधी लिंक से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है।

संस्था का नामइंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सनल सिलेक्शन
पदनामPO XII
कुल पद3049
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

IBPS PO XII Mains Admit Card 2023: परीक्षा जानकारी

आईबीपीएस पीओ XII भर्ती 2023 परीक्षा परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा कुल 3049 पदों पर आयोजित की जा रही है। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 1 अगस्त 2023 से शुरू किए गए थे जो 28 अगस्त 2023 तक पूर्ण कर लिए गए।

इस भर्ती के लिए प्री एग्जाम पहले ही सफलता पूर्वक किया जा चुका है। अब मैंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है। जिसे उम्मीदवार इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। उम्मीदवार नीचे दी गई सीधी लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

अभ्यार्थी ध्यान दे बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा। आप सबसे पहले IBPS PO XII Mains Admit Card 2023 प्राप्त करें और उसे अपने पास संभाल कर रख ले। नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आप प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

आवेदन प्रारंभ तिथि01/08/2023
अन्तिम तिथि28/08/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि28/08/2023
परीक्षा तिथि Mains05/11/2023
एडमिट कार्ड उपलब्ध26/10/2023

IBPS PO XII Vacancy 2023

बैंक नामपद
बैंक ऑफ इंडिया224
केनरा बैंक500
सैंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया2000
पंजाब नेशनल बैंक200
पंजाब & सिंद बैंक125

IBPS PO XII Phesh II Mains Admit Card 2023 Online Link

  • सबसे पहले उम्मीदवार ibps की अधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाए।
  • होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर जाएं।
  • अब IBPS PO XII Phesh II Admit Card 2023 लिंक पर क्लिक करें। अगर आपको यह लिंक नही मिल रही है तो हम इसे नीचे प्रोवाइड करवा देंगे। जिसके माध्यम से आप सीधे ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
  • लिंक पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेंगा जिसमे आपको आवेदन संख्या और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।
  • सामने ही आपको IBPS PO XII Phesh II Admit Card 2023 Download Link दिखाई देगी जिसके माध्यम से आप इसे अपने फोन या पीसी में स्टोर कर पाएंगे।
एडमिट कार्डClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
आधिसूचनाClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें


1 thought on “IBPS PO XII Mains Phesh II Admit Card 2023: आईबीपीएस पीओ XII फेश 2 का एडमिट कार्ड जारी”

Leave a Comment