HRRL Recruitment 2024: हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में इंजीनियरिंग प्रोफेसनल पदों पर निकली भर्ती

HRRL Recruitment 2024: एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में इंजीनियरिंग प्रोफेसनल पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 126 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है।

HRRL इंजीनियरिंग प्रोफेसनल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मार्च 2024 से शुरू हो चुके है जो 15 अप्रैल 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.hrrl.in पर विजिट कर सकते है।

HRRL Engineering Professional Notification 2024

HRRL Engineering Professional Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामएचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड
पदनामइंजीनियरिंग प्रोफेसनल
कुल पद126
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि20/03/2024
अन्तिम तिथि15/04/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि15/04/2024
परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्ध

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस1180
एससी /एसटी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25-40 वर्ष
एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

HRRL Engineering Professional Vacancy 2024: कुल पद

S/Gपद
E060
E330
E536

HRRL Engineering Professional Recruitment 2024 Eligibility: जरूरी पात्रता

एचआरआरएल में इंजीनियरिंग प्रोफेसनल पदो पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिकल/ इलैक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ फायर सेफ्टी में डिप्लोमा या केमिस्ट्री से बीएससी ग्रेजुएट पास किया होना चाहिए। उम्मीदवार योग्यता पात्रता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।

HPCL HRRL इंजीनियरिंग प्रोफेसनल भर्ती 2024 सैलरी

S/Gसैलरी
E030,000-1,20,000
E360,000-1,80,000
E580,000-2,20,000

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • HRRL इंजीनियरिंग प्रोफेसनल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.hrrl.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment