होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी में 500 पदों पर निकली सीधी भर्ती, नौकरी का अवसर

Honda Motorcycle India Job Fair 2024: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड कंपनी की तरफ से रोजगार मेले हेतु नोटिस जारी किया गया है। कंपनी रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी हेतु छात्रों का चयन करेंगी। मध्य प्रदेश के ऐसे उम्मीदवार एक अच्छी प्राइवेट नौकरी खोज रहे रहे है उनके लिए होंडा मोटरसाइकिल कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। कंपनी इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 500 से अधिक उम्मीदवारों का चयन करेंगी चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 14246 से 21337 रुपए सीटीसी सैलरी दी जाएगी।

इस केंपस में 18 से 29 वर्ष की आयु के उम्मीदवार भाग ले सकते है। इससे अधिक आयु के उम्मीदवार को भर्ती में वरीयता नही दी जाएगी। ऐसे छात्र जिन्होंने 10वीं, 12वीं और आईटीआई परीक्षा पास कर रखी है वह इस भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवार है।

ऐसे छात्रों के लिए कंपनी में काम करने का सुनहरा मौका है। कम्पनी से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे दी गई है। कंपनी से जुड़ी जानकारी ध्यान से पढ़े।

कम्पनी के बारे में

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड (एचएमएसआई) दुनिया की नंबर 1 दोपहिया कंपनी होंडा मोटर कंपनी, जापान की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। मई 2001 में अपने भारतीय दोपहिया संचालन की शुरुआत करते हुए, होंडा पिछले दो दशकों में 55 मिलियन से अधिक खुश ग्राहकों के साथ भारत की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी बन गई है।

CompanyHonda Motorcycle India Ltd
Vecancy500+
Salary14246- 21337 Approx
Qualification10th, 12th, ITI
Over TimeAvailable
ExperienceFresher Experience Both
Age Limit18-29 Year
CanteenAvailable
GenderMale

आवश्यक दस्तावेज

  • Resume
  • Adhar Card
  • PAN Card
  • 10th/12th Marksheet, ITI Marksheet
  • Bank Passbook
  • 4 Photo

इन्टरव्यू पता

  • Venue: Satpuda ITI Lalbarra Road Manjhapur Dist- Balaghat Madhya Pradesh
  • Date : 09/03/2024
  • Time: 10:00AM

Interview Releted Qustion

Basic Questions Answers

आवश्यक सूचना:

  • इंटरव्यू के लिए सभी उम्मीदवार समय से लोकेशन पर पहुंचे।
  • छात्र फॉर्मल कपड़े पहनकर आए।
  • इंटरव्यू के समय अपने सभी ओर्जिनल डॉक्यूमेंट साथ लाए।
व्हाट्सएप ग्रुप Click Here
टेलीग्राम चैनल Click Here
अन्य नौकरियां Click Here

6 thoughts on “होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी में 500 पदों पर निकली सीधी भर्ती, नौकरी का अवसर”

Leave a Comment