HAL Apprentice Recruitment 2023: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 647 पदों पर निकली सीधी भर्ती

HAL Apprentice Recruitment 2023 (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती 2023 )

HAL Apprentice Recruitment 2023: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 647 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 अगस्त से शुरू हो चुके है जो 23 अगस्त 2023 तक चलेंगे। इच्छुक उम्मीदवार हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की अधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

HAL Apprentice Recruitment 2023 Notification Overview

HAL Apprentice Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामहिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
पदनामअप्रेंटिस
कुल पद647
चयन प्रक्रियाइंटरव्यू
स्थानभारत

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस0
एससी /एसटी0
भूगतानकिसी प्रकार के परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया जायेगा।

HAL Apprentice Vacancy 2023 : कुल पद

पद नामपद
ग्रेजुएट186
डिप्लोमा111
आईटीआई350

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतु पदों के अनुसार विस्तार से जानकारी नीचे दी गई है।

HAL Greduation Apprentice Vacancy 2023

  • Aeronautical Engineering : 5 Post
  • Computer Engineering : 12 Post
  • Civil Engineering : 10 Post
  • Electrical Engineering :16 Post
  • Electronics & Telecommunication Engineering (E&TC) : 18 Post
  • Mechanical Engineering : 50 Post
  • Production Engineering : 4 Post
  • Chemical Engineering : 4 Post
  • Arts : 20 Post
  • Commerce : 20 Post
  • Science : 20 Post
  • Pharmacy : 4 Post
  • Business Administration : 3 Post

HAL Diploma Apprentice Vacancy 2023

  • Aeronautical Engineer : 3 Post
  • Civil Engineer : 8 Post
  • Computer Engineer : 6 Post
  • Electrical Engineer : 19 Post
  • Electronics & Telecommunication Engineer (E&TC) : 16 Post
  • Mechanical Engineer : 50 Post
  • Lab Assistant : 3 Post
  • Hotel Management : 3 Post
  • Nursing assistant : 3 Post

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड आईटीआई अप्रेंटिस भर्ती 2023

  • Fitter : 146 Post
  • Tool & Die Maker : 10 Post
  • Turner : 20 Post
  • Machinist :17 Post
  • Carpenter : 4 Post
  • Machinist (Grinder) : 7 Post
  • Electrician : 30 Post
  • Draughtsman (Mechanical): 5 Post
  • Electronics mechanic : 8 Post
  • Painter (General) : 7 Post
  • Sheet metal worker : 4 Post
  • Mechanic (Motor Vehicle) : 6 Post
  • Computer Operator and Programming Assistant (COPA) : 63 Post
  • Welder (Gas & Electric) : 12 Post
  • Stenographer : 5 Post
  • Refrigeration and Air-conditioning mechanic : 6 Post

HAL Apprentice Recruitment 2023 के लिए जरूरी पात्रता

पद नामयोग्यता
ग्रेजुएटपोस्ट सम्बन्धित ट्रेड से ग्रेजुएट किया होना चाहिए।
डिप्लोमापोस्ट सम्बन्धित ट्रेड से डिप्लोमा किया होना चाहिए।
आईटीआईपोस्ट सम्बन्धित ट्रेड से आईटीआई किया होना चाहिए।

उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

सैलरी

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में ग्रेजुएट पदो पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9000 हजार रुपए और डिप्लोमा, आईटीआई पास चयनित उम्मीदवारों के लिए 8000 रुपए सैलरी दी जाएगी।

पद नामपद
ग्रेजुएट9000
डिप्लोमा8000
आईटीआई8000

ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए इंटरव्यू जाने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे पंजीकरण करना होगा।
HAL Apprentice Recruitment 2023: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 647 पदों पर निकली सीधी भर्ती
HAL Apprentice Recruitment 2023
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • पंजीकरण पूरा होने पर एक पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा। जिसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन पंजीकरणडिप्लोमा-ग्रैजुएशन/ आईटीआई
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से HAL Apprentice Recruitment 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास HAL Apprentice Bharti 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी HAL Apprentice Vacancy 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी HAL Recruitment 2023 का लाभ मिल सके।

1 thought on “HAL Apprentice Recruitment 2023: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 647 पदों पर निकली सीधी भर्ती”

Leave a Comment