Gayatri Yadav UPPSC Success Story 2024: उत्तर प्रदेश के इटावा की गायित्री यादव को डिप्टी एसपी पद पर चयन किया गया है। गायत्री ने पहले ही प्रयास से यूपीपीएससी में 22 वीं रैंक लाकर यह साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम से मनचाहा मुकाम हासिल किया जा सकता है। गायित्री के परिवार में अभी खुशी का माहोल है। सभी जानने वाले उन्हे चयनित होने पर बधाई दे रहे है। आपको बता दे गायित्री यादव की आयु अभी मात्र 23 वर्ष है।
गायित्री यादव के बारे में
गायित्री यादव उत्तर प्रदेश के इटावा की रहने वाली है। उन्होंने इटावा के ही बकेवर कस्बे की जनता कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद गायित्री प्रयागराज पढ़ाई के लिए चली गई। अपनी दिन रात की लगन से उन्होंने यूपीपीएसएसी परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल की है।
गायित्री के पिता का नाम विनोद यादव है। पिता के अनुसार उनकी गांव में 15 बीघा जमीन है। जहां खेती की जाती है। गायित्री का एक भाई मुंबई कस्टम विभाग में कार्यरत है।
गायित्री यादव का लक्ष्य आईएएस बनना है
गायित्री यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका लक्ष्य आईएएस बनकर देश की सेवा करना है। उन्होंने बताया कि वह सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखती थी। जिससे उनका ध्यान अन्य खबरों पर ना रहे। शेड्यूल से पढ़ाई करती थी जिसका नतीजा निकला कि वह पीसीएस परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल कर सकी। गायित्री अब और मेहनत करके आईएएस अफसर बनना चाहती है।